यात्री कपड़ों में छिपाकर लाए थे सिलेंडर, ट्रेन में बना रहे थे खाना, तभी हुआ तेज धमाका, 73 की मौत

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में आज सुबह एक ट्रेन में आग लगने से 73 लोग जिंदा जल गए। हादसा इस्लामाबाद से 800 किमी. दूर रहीम यार खान जिले के लियाकतपुर में हुआ, जहां कराची-रावलपिंडी तेजगाम एक्सप्रेस में आग लगी। बताया जा रहा है कि ट्रेन में नाश्ता बनाते वक्त गैस सिलेंडर से ब्लास्ट हुआ।  

इस्लामाबाद. पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में आज सुबह एक ट्रेन में आग लगने से 73 लोग जिंदा जल गए। हादसा इस्लामाबाद से 800 किमी. दूर रहीम यार खान जिले के लियाकतपुर में हुआ, जहां कराची-रावलपिंडी तेजगाम एक्सप्रेस में आग लगी। बताया जा रहा है कि ट्रेन में नाश्ता बनाते वक्त गैस सिलेंडर से ब्लास्ट हुआ। रहीम यार खान जिला पुलिस अधिकारी (डीपीओ) अमीर तिमोर खान ने बताया कि ट्रेन की तीन बोगियों में आग लगने से 30 से अधिक लोग झुलस गए हैं। पीड़ितों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। 

"

Latest Videos

कपड़े में छिपाकर लाए थे सिलेंडर

रेलवे के एक अधिकारी नबीला असलम ने बताया कि कुछ यात्री कपड़ों में गैस सिलेंडर छिपा कर लाए थे और ट्रेन में ही नाश्ता बना रहे थे, तभी ब्लास्ट हुआ। 

इमरान खान ने व्यक्त की संवेदना
- प्रधानमंत्री इमरान खान ने पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और अधिकारियों को घायलों को बेहतरीन इलाज मुहैया कराने का निर्देश दिया। 

- रेल मंत्री शेख राशिद ने कहा कि आग एक सिलेंडर विस्फोट के कारण लगी, जब सुबह यात्री नाश्ते की तैयारी कर रहे थे। कई लोगों ने ट्रेन से कूदकर अपनी जान बचाई। राशिद ने कहा कि क्षतिग्रस्त ट्रैक को दो घंटे के भीतर चालू कर दिया जाएगा।

रेस्क्यू के लिए लगाया गया सेना का हेलीकॉप्टर

इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस ने एक बयान में कहा कि ऑपरेशन में बचाव दलों की सहायता के लिए डॉक्टरों और पैरामेडिक्स सहित सेना की टुकड़ियों को भी भेजा गया है। आईएसपीआर के बयान में कहा गया है कि घायलों को बचाने के लिए मुल्तान से सेना का एक हेलीकॉप्टर भी भेजा गया।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: शास्त्री ब्रिज, प्रयागराज से कुंभ मेला लाइव
LIVE🔴: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने की प्रेस वार्ता | BJP
महाकुंभ 2025 में पहुंचे जंगम जोगी, जानें उत्पत्ति की अद्भुत कहानी
महाकुंभ 2025: तंबुओं के शहर महाकुंभ नगर का शास्त्री पुल से लाइव
महाकुंभ 2025: तंबुओं के शहर महाकुंभ नगर का शास्त्री पुल से लाइव