पाकिस्तान के पास F-16 जैसे बंदर के हाथ नारियल, जानें कैसे 1987 में डुबोई थी अमेरिकी इज्जत

Published : May 17, 2025, 01:24 PM IST

1987 में अफगानिस्तान के मिग-23 विमानों के साथ लड़ाई के दौरान पाकिस्तान ने अपने ही F-16 को मार गिराया था। ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच हुए टकराव के दौरान PAF का एक F-16 विमान मार गिराया गया। पाकिस्तान इसे मानने को तैयार नहीं है। 

PREV
15
पाकिस्तानी वायुसेना ने अपने ही F-16 विमान को गिराया

यह पहली बार नहीं है जब लड़ाई में पाकिस्तानी F-16 लड़ाकू विमान गिराया गया हो। बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद भारत के मिग-21 ने एक पाकिस्तानी F-16 को मार गिराया था। पाकिस्तान ने इसे स्वीकार नहीं किया। इसी तरह 1987 में एक घटना हुई थी, जब पाकिस्तानी वायुसेना के एक F-16 विमान ने अपने ही देश के दूसरे F-16 विमान को मार गिराया था। इससे अमेरिका की खूब बेइज्जती हुई थी। लोगों ने कहा था कि अमेरिका ने पाकिस्तान को F-16 विमान देकर बंदर के हाथ में नारियल वाली बात की है।

25
अफगान मिग-23 विमानों के साथ हुई थी एफ-16 की लड़ाई

EurAsian Times की रिपोर्ट के अनुसार बात 29 अप्रैल 1987 की है। अफगानिस्तान में टारगेट पर बमबारी कर रहे चार सोवियत समर्थित अफगान मिग-23 विमानों के साथ पाकिस्तानी वायुसेना (पीएएफ) के 14वें स्क्वाड्रन के दो एफ-16 विमानों की भिड़ंत हुई थी।

डॉग फाइट (लड़ाकू विमानों के बीच होने वाली लड़ाई) के दौरान विंग कमांडर अमजद जावेद और फ्लाइट लेफ्टिनेंट शाहिद सिकंदर द्वारा उड़ाए गए F-16 विमान ऊपर चढ़ रहे मिग-23 विमानों के नीचे आ गए।

35
AIM-9P साइडवाइंडर मिसाइल ने F-16 को गिराया

इसी दौरान एक F-16 विमान को मिसाइल लगी। अफगानिस्तान ने दावा किया कि उसने पाकिस्तानी वायुसेना (PAF) के एक लड़ाकू विमान को मार गिराया है। बाद में पता चला कि अमजद जावेद की AIM-9P साइडवाइंडर मिसाइल ने मिग को नहीं मारा था। यह मिसाइल उनके साथ उड़ रहे दूसरे पाकिस्तानी विमान F-16 के दाहिने पंख पर लगी थी। इस विमान को शाहिद सिकंदर उड़ा रहे थे। सिकंदर विमान से सुरक्षित निकल गए थे, लेकिन विमान नष्ट हो गया।

बाद में हुई जांच से पता चला कि F-16 का IFF (मित्र या शत्रु की पहचान) सिस्टम सिकंदर के विमान को पहचानने में विफल रहा। अमेरिका दावा करता था कि उसका IFF दुनिया में सबसे बेहतरीन में से एक है, लेकिन उसने काम नहीं किया।

45
F-16 गिरने से पेंटागन को लगा था झटका

AIM-9P की एयर इंटरसेप्ट पूछताछ प्रणाली या तो इस्तेमाल नहीं की गई या खराब थी। इस सिस्टम से टारगेट की दोबारा जांच की जाती है। इस घटना से पेंटागन (अमेरिकी सैन्य मुख्यालय) को झटका लगा था। उन्होंने कांग्रेस की सुनवाई के दौरान पाकिस्तानी पायलटों को "दुनिया के सबसे बेहतरीन पायलटों में से कुछ और इजरायल के बाद दूसरे नंबर पर" बताया। वे इस बात पर विश्वास नहीं कर पा रहे थे कि इतनी महत्वपूर्ण सिस्टम फेल हो गई या लड़ाई के दौरान पायलट ने प्रोटोकॉल की अनदेखी की।

55
पाकिस्तान ने कहा- बीच में आ गया था सिकंदर का विमान

इस घटना पर पाकिस्तान ने दुनिया से कहा कि जावेद ने भागते हुए मिग विमानों पर फायरिंग की थी। सिकंदर का एफ-16 उन्हीं टारगेट का पीछा करते हुए आगे बढ़ गया था। AIM-9P का हीट सीकर मिग विमानों के बजाय F-16 के अधिक गर्म इंजन पर लॉक हो गया, जिससे वह F-16 को जा लगा।

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Photos on

Recommended Stories