1 बोतल = 1 दिन की सैलरी! पाकिस्तान में व्हिस्की-वोदका के रेट सुन आ जाएंगे चक्कर

Published : May 14, 2025, 11:44 AM IST

Pakistan Whisky Vodka Rates: भारत में जितनी आसानी से लोग पार्टी प्लान कर लेते हैं, पाकिस्तान में एक पैग पीना उतना ही मुश्किल है। वजह सिर्फ कानून नहीं जेब पर बोझ भी है। पड़ोसी मुल्क में एक बोतल व्हिस्की या वोदका खरीदना मतलब दिनभर की कमाई उड़ाना। 

PREV
15
पाकिस्तान में शराब 'गुनाह', लेकिन ब्लैक में खूब बिकती है

पाकिस्तान एक इस्लामिक राष्ट्र है और वहां मुस्लिमों के लिए शराब पीना सख्त मना है। हालांकि, इसका मतलब ये नहीं कि शराब बिकती नहीं। ब्लैक मार्केट में शराब की खपत जबरदस्त है। बस कीमत इतनी ऊंची है कि आम आदमी का दिल बैठ जाए।

25
पाकिस्तान में शराब कहां मिलती है

पाकिस्तान के सिंध प्रांत जैसे इलाकों में गैर-मुस्लिमों को लीगल रूप से शराब खरीदने की छूट है। यहां हिंदू, ईसाई या दूसरे धर्म के लोग लाइसेंस के जरिए शराब खरीद सकते हैं, लेकिन इसकी एक लिमिट है और इसके लिए काफी ज्यादा रेट चुकाने पड़ते हैं।

35
Pak में शराब की कीमत कितनी है

2023 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में एक वोदका की बोतल का रेट लगभग ₹726 (इंडियन रुपए में) था। नॉर्मल तौर पर बहुत से लोगों की एक दिन की सैलरी इतनी होती है। लॉकडाउन के दौरान तो एक शख्स ने व्हिस्की के लिए 6,355 रुपए तक चुकाए थे।

45
क्या पाकिस्तान में एयरपोर्ट पर शराब मिलती है

भारत में ड्यूटी फ्री शॉप पर शराब पर छूट का फायदा मिलता है लेकिन लेकिन पाकिस्तान में ऐसा नहीं है। वहां एयरपोर्ट पर शराब मिलना नामुमकिन है। 1979 से लागू इस्लामी कानूनों के तहत शराब पर पूरी तरह बैन है।

55
पाकिस्तान में शराब किसने बैन की

साल 1979 में जनरल जिया-उल-हक के इस्लामी शासन के तहत शराब पर बैन को बढ़ावा दिया था। नियम कहता है कि पाकिस्तान में शराब अवैध है। वहां शराब मिलना मुश्किल है, ब्लैक में इसे हाई रेट पर खरीद सकते हैं।

Recommended Stories