पाकिस्तानी महिलाओं ने कई तरह से जवाब दिया। एक ने कहा कि हम काफी सालों से कश्मीर के लिए लड़ रहे हैं। हम चाहते हैं कि हमें वापस मिल जाए, जिसके हम हकदार है।
पाकिस्तान वायरल वीडियो। पाकिस्तान से जुड़े एक यूट्यूब वीडियो में महिला ने कश्मीर को लेकर बयान दिया। ये बयान सुनने में बहुत ही अजीबो-गरीब लगता है। हाल ही में पड़ोसी मुल्क की महिला यूट्यूबर सना अमजद ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वो महिलाओं से भारत से एक चीज मांगने को लेकर राय मांगी। इस पर कईयों ने कश्मीर मांगने की बात की। हालांकि, इसी क्रम में एक महिला ने कहा कि मैं चाहती हूं कि हमारा हम साया मुल्क हमसे नवाज शरीफ की पूरे परिवार को ले ले और बदले में जम्मू कश्मीर हमें दे दे। इस बयान को सुनने के बाद यूट्यूबर ने कहा कि क्या आपको लगाता है कि कश्मीर की कीमत नवाज शरीफ से भी कम है। इस पर महिला ने कहा कि मुझे लगता है कि नवाज शरीफ की कीमत इतनी भी नहीं है कि भारत हमें उसके बदले में जम्मू कश्मीर दे दे।
पाकिस्तानी महिलाओं ने कई तरह से जवाब दिया। एक ने कहा कि हम काफी सालों से कश्मीर के लिए लड़ रहे हैं। हम चाहते हैं कि हमें वापस मिल जाए, जिसके हम हकदार है। हालांकि, ये इतना आसान नहीं होने वाला है। पाकिस्तानियों ने इस बात को भी कबूला कि हम भारत से लगभग 50 साल पीछे है। हमारा कोई भी कंपैरिजन नहीं हो सकता है। इसके लिए हमें मिलकर काम करना होगा।
जम्मू कश्मीर एक विवादित मुद्दा रहा है
बता दें कि दोनों देशों के बीच जम्मू कश्मीर एक विवादित मुद्दा रहा है। इसके लिए दोनों मुल्कों ने 4 जंगे लड़ी है। हालांकि, हर पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी। इसके बावजूद पड़ोसी मुल्क कश्मीर को लेकर सपने देखता रहता है। पाकिस्तान की कश्मीर को लेकर बौखलाहट तब से और ज्यादा बढ़ गई, जब भारत ने साल 2019 में आर्टिकल 370 और 35A को निरस्त कर दिया। इसके बाद इस्लामिक देश इस मुद्दे को हर मंच पर लेकर जाता है। जहां उसे दो टूक जवाब मिलता है कि ये भारत का आंतरिक मामला है। हाल ही में सऊदी अरब के दौरे पर पीएम शहबाज शरीफ ने कश्मीर का राग अलपा था, जिस पर सऊदी अरब ने आईना दिखाते हुए कहा कि ये आपका और भारत का मामला है। इसे आपस में सुरझाए।
ये भी पढ़ें: Watch Video:क्या PM मोदी को हजम नहीं हो रहा पाकिस्तान का एटम बम? पड़ोसी मुल्क के आवाम की ये बातें सुन छूट जाएगी हंसी