
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को इस्लामाबाद हाई कोर्ट (Islamabad High Court) के बाहर से गिरफ़्तार कर लिया गया। खान की गिरफ्तारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तानी रेंजर्स उन्हें धक्का देते और दौड़ाते हुए ले जा रही है।
पीटीआई के नेता अजहर मसवानी ने आरोप लगाया कि रेंजर्स द्वारा अदालत के अंदर से 70 वर्षीय खान का ‘अपहरण’ किया गया। उन्होंने बताया कि पार्टी ने देश भर में प्रदर्शन का तत्काल आह्वान किया है। वहीं पार्टी के एक अन्य नेता ने ट्विटर पर वीडियो संदेश में कहा, ‘वे (रेंजर्स) इमरान खान को टॉर्चर कर रहे हैं और उनको पीट रहे हैं।
पीटीआई ने गिरफ्तारी को बताया अपहरण
वहीं, इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने भी उनकी गिरफ्तारी को अपहरण करार दिया है। पीटीआई ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘पाकिस्तान रेंजर्स ने पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान का अपहरण कर लिया।’ पार्टी ने यह भी दावा किया कि गिरफ्तार किए जाने के दौरान इमरान खान को पाकिस्तानी रेंजर्स ने धक्का दिया था जिससे वे घायल हो गए।
अल-कादिर ट्रस्ट मामले में गिरफ्तार हुए इमरान खान
पाकिस्तानी अखबार डॉन के अनुसार इमरान खान को अल-कादिर ट्रस्ट मामले में गिरफ्तार किया गया है। आरोप हैं कि बहरिया टाउन में पीटीआई अध्यक्ष और उनकी पत्नी के स्वामित्व वाले अल-कादिर ट्रस्ट को 53 करोड़ रुपये मूल्य की जमीन गलत तरीके से आवंटित की गई।
इमरान खान का प्री- रिकोर्डेड वीडियो सामने आया
गिरफ्तारी से पहले पूर्व पीएम का प्री- रिकोर्डेड वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कह रहे हैं कि मैं कभी पाकिस्तान के संविधान (Pakistan Constitution ) के खिलाफ नहीं गया और न मैंने कभी कानून नहीं तोड़ा। जब से मैं राजनीति में आया हूं, तब से मैंने कोशिश की है कि सभी मेरा संघर्ष शांतिपूर्ण और संविधान के दायरे में हो।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।