इमरान खान को धक्का देते और दौड़ाते हुए ले गई पाकिस्तान की रेंजर्स, देखें पूर्व पीएम की गिरफ्तारी का लेटेस्ट VIDEO

इमरान खान की गिरफ्तारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमे देखा जा सकता है ई पाकिस्तानी रेंजर्स उन्हें धक्का देते और दौड़ाते हुए ले जा रहे हैं।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को इस्लामाबाद हाई कोर्ट (Islamabad High Court) के बाहर से गिरफ़्तार कर लिया गया। खान की गिरफ्तारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तानी रेंजर्स उन्हें धक्का देते और दौड़ाते हुए ले जा रही है।

पीटीआई के नेता अजहर मसवानी ने आरोप लगाया कि रेंजर्स द्वारा अदालत के अंदर से 70 वर्षीय खान का ‘अपहरण’ किया गया। उन्होंने बताया कि पार्टी ने देश भर में प्रदर्शन का तत्काल आह्वान किया है। वहीं पार्टी के एक अन्य नेता ने ट्विटर पर वीडियो संदेश में कहा, ‘वे (रेंजर्स) इमरान खान को टॉर्चर कर रहे हैं और उनको पीट रहे हैं।

Latest Videos

पीटीआई ने गिरफ्तारी को बताया अपहरण

वहीं, इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने भी उनकी गिरफ्तारी को अपहरण करार दिया है। पीटीआई ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘पाकिस्तान रेंजर्स ने पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान का अपहरण कर लिया।’ पार्टी ने यह भी दावा किया कि गिरफ्तार किए जाने के दौरान इमरान खान को पाकिस्तानी रेंजर्स ने धक्का दिया था जिससे वे घायल हो गए।

 

 

अल-कादिर ट्रस्ट मामले में गिरफ्तार हुए इमरान खान

पाकिस्तानी अखबार डॉन के अनुसार इमरान खान को अल-कादिर ट्रस्ट मामले में गिरफ्तार किया गया है। आरोप हैं कि बहरिया टाउन में पीटीआई अध्यक्ष और उनकी पत्नी के स्वामित्व वाले अल-कादिर ट्रस्ट को 53 करोड़ रुपये मूल्य की जमीन गलत तरीके से आवंटित की गई।

इमरान खान का प्री- रिकोर्डेड वीडियो सामने आया

गिरफ्तारी से पहले पूर्व पीएम का प्री- रिकोर्डेड वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कह रहे हैं कि मैं कभी पाकिस्तान के संविधान (Pakistan Constitution ) के खिलाफ नहीं गया और न मैंने कभी कानून नहीं तोड़ा। जब से मैं राजनीति में आया हूं, तब से मैंने कोशिश की है कि सभी मेरा संघर्ष शांतिपूर्ण और संविधान के दायरे में हो।

यह भी पढ़ें- गिरफ्तारी के बाद सामने आया इमरान का प्री-रिकॉर्डेड वीडियो, पूर्व पीएम को हो गया था अनहोनी का एहसास

Share this article
click me!

Latest Videos

Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद