
नई दिल्ली। पाकिस्तान की टिकटॉक गर्ल हुमैरा असगर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक पर ऐसा वीडियो पोस्ट किया है, जिसे देखकर यूजर्स भड़क गए हैं। हुमैरा की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है। मामला एबटाबाद के जंगल का है, जहां इन दिनों आग लगी हुई है। वहां पर हुमैरा ने वीडियो बनाकर उसे टिकटॉक पर पोस्ट किया है। यूजर्स का आरोप है कि वीडियो बनाने के लिए हुमैरा ने ही जंगल में आग लगाई है।
बता दें कि भारत के साथ-साथ पाकिस्तान में भी इन दिनों जबरदस्त गर्मी पड़ रही है। जकोकाबाद में तो पारा 50 डिग्री के पार चला गया। वहीं, एबटाबाद के जंगल में आग लगी हुई है। यह आग कैसे लगी, अभी इसके बारे में खुलासा नहीं हुआ है। कुछ लोगों का कहना है कि गर्मी की वजह से जंगल में आग लगी है, जबकि कुछ का दावा है कि टिकटॉक पर वीडियो बनाने वाली हुमैरा असगर ने अपना पोज देने के लिए यह आग खुद लगवाई है।
इस वीडियो ने हुमैरा को लोकप्रिय बनाने की जगह विलेन बना दिया
बहरहाल, आग चाहे जैसी लगी हो, मगर इस दौरान वहां जाकर वीडियो बनाना और पोज देना सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी यूजर्स को रास नहीं आ रहा है। उनका कहना है कि इसने ऐसे मुश्किल समय में जाकर वहां वीडियो बनाया, जबकि उसने आग नहीं भी लगाई तो कम से कम आग बुझाने में मदद कर सकती थी। अब जंगल की आग के बीच उसे वीडियो बनाना महंगा पड़ गया है और उसका यह वीडियो उसे लोकप्रिय बनाने के बजाय विलेन साबित कर रहा है।
वीडियो के साथ-साथ कैप्शन भी भड़काने वाला, यूजर्स में नाराजगी
सोशल मीडिया पर यूजर्स उसके इस वीडियो को देखकर भड़के हुए हैं और उसे जमकर खरी खोटी सुना रहे हैं। कई यूजर्स ने उसकी कड़ी आलोचना करते हुए हुमैरा असगर की गिरफ्तारी की मांग भी की है। इस वीडियो का कैप्शन देखकर भी यूजर्स में काफी नाराजगी है। इस कैप्शन में हुमैरा ने लिखा- मैं जहां भी जाती हूं, वहां आग लग जाती है।
ज्ञानवापी में बाबा के दर्शन और बनारस से मोदी के सांसद बनने की तारीख एक, यूजर्स बोले- गजब संयोग
ASI ने जारी की थी ताज महल के बंद कमरों की तस्वीर, आपने देखी क्या
असम में आया जलजला, तिनके की तरह बहा पुल, पलक झपकते हुआ ओझल, 7 की मौत
आज देखिए यह दिल दहलाने वाला वीडियो आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे, 6 मिनट के लिए सब भुला बैठेंगे!
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।