पाकिस्तान में आटे के बदले महिला को मिली मौत, एक बोरी के चक्कर में भीड़ ने बेचारी को कुचल डाला

पाकिस्तान के मुजफ्फरगढ़ जिले के खानगढ़ कस्बे में मुफ्त बंट रहा आटा लेने आई 60 साल की महिला की मौत हो गई है।

Danish Musheer | Published : Apr 18, 2023 8:24 AM IST / Updated: Apr 18 2023, 01:55 PM IST

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के मुजफ्फरगढ़ के खानगढ़ क्षेत्र में रविवार को मुफ्त गेहूं के आटे लेने आई एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक मुफ्त आटा वितरण के दौरान होने वाली यह चौथी मौत थी। रिपोर्ट के मुताबिक कल वितरण का आखि्री दिन था और लोग बड़ी तादाद में वितरण केंद्र पर इकठ्ठा हुए थे। इस दौरान महिला वहां हो रही धक्का-मुक्की के लपेटे में आगई और जमीन पर गिर गई। पुलिस ने महिला की पहचान जन्नत माई के रूप में की है। मृतक महिला की उम्र 60 वर्ष से अधिक बताई जा रही है।

पुलिस के मुताबिक जन्नत माई आटा वितरण केंद्र पर गिर गई। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। जिला प्रशासन जन्नत माई की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। डॉन ने प्रशासन के हवाले से बताया कि जन्नत माई को खानगढ़ ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र (आरएचसी) ले जाया गया था जहां दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई ।

Latest Videos

राजस्व अधिकारी बांट रहे फर्जी टोकन

पुलिस के मुताबिक यह घटना उस समय हुई थी, जब माई को आटे की थैली मिली थी और वह घर जा रही थी तभी उसे दिल का दौरा पड़ा और वह नीचे गिर गईं। खानगढ़ थाना प्रभारी ने मृतका का शव उसके परिजनों को सौंप दिया। इस बीच कुछ राजस्व अधिकारियों को मुफ्त आटा बैग बांटने के लिए नकली टोकन के वितरण में शामिल होने के आरोप लगे हैं।

30,000 से अधिक आटे के बैग गायब

रिपोर्ट के मुताबिक कथित तौर पर 30,000 से अधिक आटे के बैग गायब हो गए हैं। डॉन से बात करते हुए, उपायुक्त सलमान खान लोधी ने कहा कि छह राजस्व पटवारी को नकली टोकन बांटने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। सलमान खान लोधी ने कहा कि इन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, उन्होंने आटे की थैलियों के गायब होने की खबरों का खंडन किया है।

आटे के बैग उठाकर ले गई भीड़

उन्होंने स्वीकार किया कि कुछ बैग गायब होने के संबंध में कुछ शिकायतें मिली थीं। इस बीच, बुधवार को पाकिस्तान के मनसेहरा में ओघी तहसील के करोरी इलाके में एक वितरण केंद्र पर मौजूद भीड़ मुफ्त आटे के बैग उठा ले गई। इस दौरान वहा भगदड़ मच गई और कई लोग घायल हो गए।

यह भी पढ़ें- एक महिला की शादी ने पूरे पाकिस्तान में मचा रखा है हाहाकार, सड़कों पर उतरे लोग-कर रहे जांच की मांग

यह भी पढ़ें- तो क्या पाकिस्तान से डर गया ड्रैगन, चेतावनी के बाद भी नहीं मान रहे-नतीजा पीटे जा रहे चीनी

Share this article
click me!

Latest Videos

इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट
LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड के हज़ारीबाग़ में जनता को संबोधित किया
Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन
Yogi Adityanath: 'सड़कों पर झाड़ू लगाकर रास्ता साफ करेंगे पत्थरबाज' #Shorts