तो क्या पाकिस्तान से डर गया ड्रैगन, चेतावनी के बाद भी नहीं मान रहे-नतीजा पीटे जा रहे चीनी

पाकिस्तान के कराची में पुलिस ने चीनी नागरिकों के व्यवसायों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। पुलिस का कहना है कि चीनी नागरिक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे हैं।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में एक चीनी नागरिक पर ईशनिंदा का आरोप लगा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस बीच गुस्साए लोगों ने चीनी नागरिकों के रिहायशी कैम्प को घेर लिया। हालांकि, पुलिस ने चीन के सभी नागरिकों को बचा लिया। स्थिति को बिगड़ता देख पुलिस ने कराची में चीनी नागरिकों के व्यवसायों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। निक्केई एशिया की रिपोर्ट में स्थानीय अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि बार-बार की चेतावनी के बावजूद कई चीनी स्वामित्व वाले व्यवसाय सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने में विफल रहे।रिपोर्ट के मुताबिक आतंकी संगठनों को लगता है कि चीनी नागरिकों के वजह से उनकी कम्युनिटी या इलाकों को नुकसान हो रहा है और वो उनके कारोबार छीन रहे हैं। ऐसे में आतंकी चीनी नागरिकों को निशाना बना सकते हैं। बता दें कि पाकिस्तान में आए दिन चीनी नागरिकों के साथ हाथापाई होती रहती है।

लगभग एक महीने पहले सुरक्षा स्थिति को देखते हुए चीनी नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई थी। वहीं, चीन का कहना है कि बीजिंग की रिक्वेस्ट और चेतावनियों के बावजूद पाकिस्तानी अधिकारियों ने देश में रहने वाले चीनी नागरिकों की सुरक्षा प्रति ठीक रवैया नहीं अपनाया है। पाकिस्तान में चीनी दूतावास के अनुसार पाकिस्तान में बिगड़ती सुरक्षा स्थिति के कारण चीनी नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई थी। इसके कुछ दिनों बाद चीन ने इस्लामाबाद में अपने दूतावास के कांसुलर सेक्शन को अस्थायी रूप से बंद कर दिया था।

Latest Videos

चीन पर दबाव डालने की कोशिश

कुछ मीडिया रिपोर्टों से पता चला है कि इस्लामाबाद बीजिंग पर दबाव डाल रहा है ताकि वह चीन से अपने भारी ऋण को माफ करवा सके या डिफ़ॉल्ट घोषित होने से बचाने के लिए कर्ज वापस करने की समय सीमा बढ़ा दे। दरअसल,चीन ही ऐसा देश है,जो देश की गिरती अर्थ व्यवसथा को सुधारने के लिए पाकिस्तान की मदद कर सकता है। हालांकि,हमेशा की तरह उसकी शर्तें सीक्रेट रहेंगी और इन्हें पहले की तरह आम जनता को नहीं बताया जाएगा।

आतंकियों के निशाने पर CPEC

ऐसे में पाकिस्तान में सक्रिय विभिन्न आतंकवादी समूह चीनी नागरिकों और चीनी-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (CPEC) से जुड़ी परियोजनाओं को लगातार निशाना बना रहे हैं। वैसे यह पहला मौका नहीं है जब पाकिस्तान में इस तरह की घटना हुई हो। इससे पहले 3 दिसंबर 2021 को सियालकोट में श्रीलंका के एक फैक्ट्री मैनेजर को भीड़ ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया था। पाकिस्तान सरकार की तरफ से जारी डेटा के मुताबिक- 1947 से अब तक 89 लोग ईशनिंदा के आरोप में मारे गए हैं। इनमें 6 विदेशी और ज्यादातर अल्पसंख्यक हैं।

चीनी इंजीनियर पर हुआ था हमला

इसके अलावा 2021 में भी CPEC के प्रोजेक्ट पर काम करने वाले चीनी इंजिनियरों के काफिले पर फिदायीन हमला हुआ था। इसमें 9 चीनी इंजीनियर मारे गए थे। इस हमले की जिम्मेदारी बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने ली थी। बता दें कि चीन ने पाकिस्तान में CPEC परियोजना पर काम रहा है। इस परियोजना में देश करीब 60 अरब डॉलर खर्च करेगा। कई साल से यह प्रोजेक्ट चल रहा है और अब तक इस पर करीब 40 अरब डॉलर खर्च भी हो चुके हैं।

TTP ने BLA से मिलाया हाथ

चीन की दिक्कत इसलिए बढ़ गई कि पाकिस्तान के सबसे खतरनाक आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान यानी TTP ने BLA से हाथ मिला लिया है। अब चीनियों पर खतरा कई गुना बढ़ गया है। गौरतलब है कि बलूच लिबरेशन आर्मी ने चीनी नागरिकों पर हुए तीन घटनाओं की जिम्मेदारी ली है।

यह भी पढ़ें- एक महिला की शादी ने पूरे पाकिस्तान में मचा रखा है हाहाकार, सड़कों पर उतरे लोग-कर रहे जांच की मांग

यह भी पढ़ें- एक खुशहाल देश कैसे पहुंच गया कंगाली की कगार पर, इसका बेस्ट उदाहरण है पाकिस्तान, पढ़िए 1947 से 2023 तक की कहानी

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh