पापुआ न्यू गिनी में ज्वालामुखी विस्फोट: भारत ने दी Rs.8 करोड़ की आर्थिक सहायता, कही यह बात

Published : Dec 07, 2023, 09:35 AM IST
volcanic

सार

आइलैंड देश पापुआ न्यू गिनी में ज्वालामुखी विस्फोट से भारी तबाही हुई है। भारत सरकार ने इसके लिए 1 मिलियन यूएस डॉलर यानि करीब 8 करोड़ रुपए की सहायता राशि देने का ऐलान किया है। 

Papua New Guinea. भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि ज्वालामुखी विस्फोट से संकट में घिरे पापुआ न्यू गिनी को भारत सरकार की तरफ से 1 मिलियन डॉलर यानि करीब 8 करोड़ रुपए की सहायता राशि दी जाएगी। इस द्विपीय देश में ज्वालामुखी विस्फोट की जगह से करीब 26,000 लोगों को तुरंत निकालने की कार्रवाई चल रही है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि आइलैंड पर रहने वालों की मदद के लिए भारत ने यह सहायता राशि देने का ऐलान किया है।

भारतीय विदेश मंत्रालय ने क्या कहा

विदेश मंत्रालय द्वारा जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि पापुआ न्यू गिनी भारत का दोस्त देश है और कई विकास कार्यों में यह पार्टनर है। हम इंडिया-पैसिफिक आईलैंड्स कूपरेशन के तहत एक-दूसरे के प्रति सॉलिडैरिटी दिखा रहे हैं। यही वजह है कि जब कोई मित्र देश संकट में होता है तो भारत सरकार फौरन मदद के लिए आगे बढ़ जाती है। यह सहायता वहां रिलीफ सपोर्ट, पुनर्वास और रिकंस्ट्रक्शन के उद्देश्य से दिया जा रहा है। पापुआ न्यू गिनी ने भी भारत की इस सहायता को स्वीकार किया है और भारत की तारीफ की है।

20 नवंबर को हुआ ज्वालामुखी विस्फोट

जैसा कि आप जानते हैं कि बीते 20 नवंबर को पापुआ न्यू गिनी में भयंकर ज्वालामुखी विस्फोट हुआ। इसकी वजह से वहां तत्काल मानवीय सहायता की जरूरत पड़ गई। भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि वे इस तबाही में पापुआ न्यू गिनी के लोगों के साथ है, जिन्होंने तबाही की वजह से काफी कुछ नुकसान झेला है। भारत हमेशा इस देश के साथ खड़ा रहता है। प्राकृतिक आपदा के वक्त भी भारत अपने मित्र देश के साथ है। इससे पहले भी 2018 और 2019 में जब ज्वालामुखी विस्फोट हुआ था, तब भी भारत सरकार ने पापुआ न्यू गिनी की मदद की थी।

यह भी पढ़ें

US के लॉस वेगास यूनिवर्सिटी में गोलीबारी: 3 की मौत-1 गंभीर घायल, आरोपी को भी मार गिराया

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

US में 80000 वीजा कैंसल होने के बीच जानें दुनिया में कितने तरह के VISAS होते हैं?
ईगोबाज ट्रंप के सामने नहीं झुक रहा भारत, US राष्ट्रपति ने दी और टैरिफ लगाने की धमकी-क्या नुकसान होगा?