
मैसाचुसेट्स। अमेरिका के मैसाचुसेट्स में एक छोटे विमान के पायलट की सेहत उड़ान के वक्त खराब हो गई। उस समय विमान लैंडिंग के लिए एयरपोर्ट की ओर बढ़ रहा है। पायलट विमान संभालने की स्थिति में नहीं थे, जिसके बाद एक पैसेंजर ने प्लेन का कंट्रोल अपने हाथ में लिया। उसने विमान को क्रैश लैंड (Plane crash lands) कराया, जिससे प्लेन के पंख टूट गए, लेकिन अच्छी बात यह हुई कि विमान में सवार सभी लोगों की जान बच गई।
मैसाचुसेट्स पुलिस ने बताया कि घटना शनिवार दोपहर बाद घटी। विमान मैसाचुसेट्स के वेस्ट टिसबरी में मार्था वाइनयार्ड हवाई अड्डे के पास जमीन पर उतरा। विमान को 79 साल के पायलट उड़ा रहे थे। उन्होंने विमान को एयरपोर्ट पर उतारने के लिए मोड़ा था तभी अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद एक पैसेंजर ने विमान को जमीन पर उतारा। विमान रनवे के बाहर उतरा, जिससे उसका बायां पंख आधा टूट गया। विमान में सवार लोगों को तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया। एक महिला को गंभीर चोट नहीं आई थी उसे हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई। पायलट को बोस्टन अस्पताल ले जाया गया।
विमान ने वेस्टचेस्टर काउंटी से भरी थी उड़ान
हादसे का शिकार हुआ विमान 2006 पाइपर मेरिडियन था। इसने शनिवार दोपहर को न्यूयॉर्क के वेस्टचेस्टर काउंटी से उड़ान भरी थी। पायलट और यात्री कनेक्टिकट के निवासी हैं। हादसे की जांच राज्य पुलिस, राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड और संघीय विमानन प्रशासन द्वारा की जा रही है। विमान को हवाई अड्डे पर एक सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। दुर्घटनास्थल को साफ कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें- बेंगलुरु एयरपोर्ट पर HAL के विमान ने की नाक के बल इमरजेंसी लैंडिंग, लैंडिंग गियर में आई थी खराबी, देखें वीडियो
गौरतलब है कि अमेरिका में 24 साल पहले पाइपर विमान के एक हादसे में जॉन एफ कैनेडी जूनियर, उनकी पत्नी कैरोलिन बेसेट और उनकी बहन लॉरेन बेसेट की मौत मार्था वाइनयार्ड के पास हो गई थी।
यह भी पढ़ें- California Plane Crash: कैलिफोर्निया में लैंडिंग से पहले प्लेन क्रैश, 6 यात्रियों की मौत
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।