Pakistan Politics: मैदान छोड़ने वाले नहीं इमरान खान, सियासत की पिच पर बनाएंगे नई टीम

पाकिस्तान में सियासी गर्मी तेज हो गई है। इमरान खान ने दावा किया है कि यदि पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी को बैन किया जाता है तो वे नई पार्टी बनाकर दोबारा मैदान में उतरेंगे 

वर्ऱ्ड न्यूज। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने पार्टी में बिखराव के बाद भी सियासी मैदान में जमे रहने का इरादा मन बना रखा है। उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के ज्यादातर प्रमुख नेता उनका साथ छोड़ चुके हैं। चर्चा है कि बीते नौ मई को इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद हुई हिंसा आयोजित करने के आऱोप में पीटीआई पर बैन लगा दिया जाएगा। ऐसे में अब इमरान खान ने एलान किया है कि ऐसा हुआ तो वे नई पार्टी बना कर अगले आम चुनाव में मजबूती के साथ उतरेंगे। 

14 अगस्त को इमरान का कार्यककाल खत्म होगा 
पाकिस्तान में आम चुनाव का लेकर सरगर्मी तेज होती जा रही है। उन्हें यह आधिकारिक रूप से बता दिया गया है कि उनका कार्यकाल 14 अगस्त को खत्म हो जाएगा। उसके बाद नियम के मुताबिक गैर-राजनीतिक व्यक्तियों की कार्यवाहक सरकार ही सत्ता संभालेगी। इसी सरकार की देखरेख में चुनाव भी कराए जाएंगे। अक्टूबर में मतदान की उम्मीद जताई जा रही है।

Latest Videos

ये भी पढ़ें. Imran Khan Arrest: पाकिस्तान असेंबली से इमरान खान के खिलाफ प्रस्ताव पास, सांसदों ने की बड़ी मांग

पाक पीएम शहबाज अगले सप्ताह सत्ता कार्यवाहक सरकार को सौपेंगे 
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने यह ऐलान कर दिया है कि वह अगले महीने से सत्ता कार्यवाहक सरकार को सौंप देंगे। राजनीतिक दलों का ध्यान फिर अपनी चुनाव की तैयारियों  को लेकर रहेगा। पीटीआई पर अभी फैसला होना बाकी है। चर्चा ये भी है कि इमरान खान को फिर गिरफ्तार किया जा सकता है और उन्हें अगला चुनाव लड़ने के अअयोग्य भी घोषित किया जा सकता है।  

ये भी पढ़ें. Imran Khan: इस्लामाबाद पुलिस लाइन बना इमरान का ठिकाना, 10 लोगों से कर सकते हैं मुलाकात- 10 प्वाइंट में जानें क्या-क्या हुआ?

इमरान पर 150 से ज्यादा मामले
पाक के पूर्व पीएम इमरान खान पर अभी तक डेढ़ सौ से ज्यादा मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं। इनमें आतंकवाद फैलान का मुकदमा भी शामिल है। इमरान ने कहा- अगर वे मुझे चुनाव नहीं लड़ने देते हैं, तब भी मेरी पार्टी चुनाव जीतेगी। उन्होंने दावा किया कि उनका समर्थन आधार पहले की तरह ही बना हुआ है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका