ब्रिटेन में एनक्रोचैट फोन पर शेयर की गई स्टेला आर्टोइस की कैन और हैम सैंडविच की तस्वीरों ने पुलिस को ऐसे क्लू दिया कि नोकीन डीलर्स फंस गए। पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
वर्ल्ड न्यूज। ब्रिटेन के लंकाशायर में हैम सैंडविच और बीयर केन की एक तस्वीर की मदद से पुलिस ने कोकीन डीलरों का पर्दाफाश कर दिया। बात जरूर हैरान कर देने वाली है लेकिन सच है। पुलिस को तसवीर से कुछ ऐसे खास क्लू मिले जिसके बाद शक होने पर जांच शुरू की गई तो कोकीन सप्लायरों का पता चला।
पुलिस ने एनक्रोचैट पर कपल के बीच दोपहर के भोजन की तस्वीरों की जांच के बाद 36 वर्षीय रिचर्ड वाइली और 55 वर्षीय रिचर्ड व्हाइटसाइड को गिरफ्तार कर लिया। ब्लैकपूल स्थित व्हाइटसाइड घर के अंदर तस्वीरों में दिख रही चीजों से टैली करने के बाद पुलिसने इस कपल को पकड़ा है।
ये भी पढ़ें USA का वीजा और बढ़िया नौकरी के बहाने 2 लाख लोगों को ठगने जा रहे थे ये विदेशी, ऐसे पकड़ सकते हैं Job Fraud
एनक्रोचैट पर ब्रिटेन पुलिस की कार्रवाई
यह ऑपरेशन वेनेटिक का हिस्सा था जो एनक्रोचैट पर ब्रिटेन पुलिस की कार्रवाई थी। एन्क्रोचैट एक स्पेशल एन्क्रिप्टेड ग्लोबल कम्यूनिकेशन सर्विस है जिसका प्रयोग खास तौर पर अपराधी लोग करते हैं। इसे 2020 में राष्ट्रीय अपराध एजेंसी और लंकाशायर कॉन्स्टेबुलरी के नेतृत्व में जांच के बाद पुलिस ने क्रैक किया था। ब्रिटेन के बाकी लॉ इनफोर्समेंट के साथ इसमें शामिल लोगों को लगातार टारगेट किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें Online Financial Fraud Case In Gujarat: अकेले UPI से ठगी के 70 फीसदी मामले, ठग उठाते हैं इसका लाभ
एनक्रोचैट पर शेयर की तस्वीरों से फंसे आरोपी
रिचर्ड वाइली को छह साल की जेल हुई, जबकि व्हाइटसाइड को चार साल की सजा दी गई। लंकाशायर पुलिस के मुताबिक एक संगठित अपराध टीम की ओर से जांच के बाद अधिकारियों ने साबित कर दिया कि वाइली और व्हाइटसाइड एन्क्रोचैट हैंडल सोमेसनेल और पेपरशर्ट के मालिक थे। एनक्रोचैट पर शेयर की गई स्टेला आर्टोइस की बीयर केन और हैम सैंडविच की तस्वीरें ब्लैकपूल में व्हाईटसाइड के पते से टैली करने के बाद इस कपल को ट्रैप किया जा सका।