
वर्ल्ड न्यूज। भारत और नेपाल के बीच अब रेल यातायात की शुरुआत भी कर दी गई है। दोनों देशों के बीच सीमा पार बिहार के जयनगर-बिजलपुरा-बरदीबास का कुर्था-बिजलपुरा रेल लाइन के एक खंड का संचालन रविवार से शुरू हो गया है। नेपाल के बुनियादी ढांचे और परिवहन मंत्री प्रकाश ज्वाला ने बिजलपुरा में सीमा पार रेल लाइन के कुर्था-बिजलपुरा खंड पर रेल सेवा की शुरुआत की। इस अवसर पर इंडियन एंबेसी के उप प्रमुख प्रसन्ना श्रीवास्तव, मधेश प्रदेश के स्थानीय नेता और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
रेल लाइन का रूट तय
मंत्री प्रकाश ज्वाला ने कहा कि यह रेल सेवा दोनों देशों और यहां के लोगों के बीच संबंधों में सुधार को बढ़ावा देगी। इससे नेपाल में व्यापार एवं पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। कुर्था-बिजलपुरा रूट कुल लंबाई 17.3 किमी लंबा है और इस ब्लाक पर पांच स्टेशन हैं जिनमें कुर्था, पिपरादी, लोहारपट्टी, सिंग्याही और बिजलपुरा शामिल हैं। यह रेल लाइन बनाने के लिए भारत की ओर से 783.83 करोड़ रुपये की ग्रांट एड दी गई है।
ये भी पढ़ें. Rail Retiring Room Booking: ट्रेन लेट हो जाए तो ऐसे बुक करें रिटायरिंग रूम? 50 रुपए से कम में उठाएं AC कमरे का आनंद
बिहार के जयखंड में पहले फेज का उद्घाटन
प्रधानमंत्री प्रचंड की पिछले माह भारत यात्रा के दौरान ही कुर्था-बिजलपुरा रेल खंड को नेपाल सरकार को सौंपा गया था। बिहार के जयनगर से कुर्था तक पहले फेज का उद्घाटन पिछले साल अप्रैल में किया गया था और तब से यह चालू है। इसके अलावा बिजलपुरा की बर्दीबास से कनेक्टिविटी के लिए तीसरे फेज में के लिए जमीन एक्वायर करनी है।
ये भी पढ़ें. ये है इंडिया की First Underwater Rail, जानिए इंटरेस्टिंग फैक्ट्स
नेपाल में व्यापार और पर्यटन को बढ़ेगा
दोनों देशों के बीच रेल यातायात के संचालन से आपसी संबंधों में भी सुधार आएगा। इसके सात ही नेपाल में व्यापार और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। इस परियोजना के कार्यान्वयन से भारत और नेपाल के बीच फिजिकल कनेक्टिविटी बढ़ेगी जो भारत सरकार की पड़ोसी फर्स्ट पॉलिसी का महत्वपूर्ण तत्व है।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।