Nepal To India Rail Line: नेपाल और भारत के बीच शुरू हुआ रेल सफर, ये होगा लाभ

Nepal To India Rail Line: नेपाल और भारत के बीच सीमा पार रेल संचालन की शुरुआत रविवार से कर दी गई है। इससे दोनों देशों के बीच संबंध मजबूत होने के साथ व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

 

वर्ल्ड न्यूज। भारत और नेपाल के बीच अब रेल यातायात की शुरुआत भी कर दी गई है। दोनों देशों के बीच सीमा पार बिहार के जयनगर-बिजलपुरा-बरदीबास का कुर्था-बिजलपुरा रेल लाइन के एक खंड का संचालन रविवार से शुरू हो गया है। नेपाल के बुनियादी ढांचे और परिवहन मंत्री प्रकाश ज्वाला ने बिजलपुरा में सीमा पार रेल लाइन के कुर्था-बिजलपुरा खंड पर रेल सेवा की शुरुआत की। इस अवसर पर इंडियन एंबेसी के उप प्रमुख प्रसन्ना श्रीवास्तव, मधेश प्रदेश के स्थानीय नेता और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

 रेल लाइन का रूट तय
मंत्री प्रकाश ज्वाला ने कहा कि यह रेल सेवा दोनों देशों और यहां के लोगों के बीच संबंधों में सुधार को बढ़ावा देगी। इससे नेपाल में व्यापार एवं पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। कुर्था-बिजलपुरा रूट कुल लंबाई 17.3 किमी लंबा है और इस ब्लाक पर पांच स्टेशन हैं जिनमें कुर्था, पिपरादी, लोहारपट्टी, सिंग्याही और बिजलपुरा शामिल हैं। यह रेल लाइन बनाने के लिए भारत की ओर से 783.83 करोड़ रुपये की ग्रांट एड दी गई है। 

Latest Videos

ये भी पढ़ें. Rail Retiring Room Booking: ट्रेन लेट हो जाए तो ऐसे बुक करें रिटायरिंग रूम? 50 रुपए से कम में उठाएं AC कमरे का आनंद

बिहार के जयखंड में पहले फेज का उद्घाटन
प्रधानमंत्री प्रचंड की पिछले माह भारत यात्रा के दौरान ही कुर्था-बिजलपुरा रेल खंड को नेपाल सरकार को सौंपा गया था। बिहार के जयनगर से कुर्था तक पहले फेज का उद्घाटन पिछले साल अप्रैल में किया गया था और तब से यह चालू है। इसके अलावा बिजलपुरा की बर्दीबास से कनेक्टिविटी के लिए तीसरे फेज में के लिए जमीन एक्वायर करनी है।

ये भी पढ़ें. ये है इंडिया की First Underwater Rail, जानिए इंटरेस्टिंग फैक्ट्स

नेपाल में व्यापार और पर्यटन को बढ़ेगा
दोनों देशों के बीच रेल यातायात के संचालन से आपसी संबंधों में भी सुधार आएगा। इसके सात ही नेपाल में व्यापार और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। इस परियोजना के कार्यान्वयन से भारत और नेपाल के बीच फिजिकल कनेक्टिविटी बढ़ेगी जो भारत सरकार की पड़ोसी फर्स्ट पॉलिसी का महत्वपूर्ण तत्व है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi