पाकिस्तान में फूटा मंहगाई बमः होश उड़ा देगा अदरक का दाम, 104 रुपए किलो बिक रही चीनी

इमरान खान के राज में पड़ोसी देश पकिस्तान की हालत बेहद खस्ता है। पाक में मंहगाई का आलम ऐसा है कि लोगों का जीना मुहाल है। पाक के बाजारों में एक अंडे की कीमत 30 रुपए तो 104 रुपए किलो चीनी बिक रही है। 60 रुपए किलो गेहूं और एक हजार रुपए किलो अदरक बिक रहा है।

इस्लामाबाद. इमरान खान के राज में पड़ोसी देश पकिस्तान की हालत बेहद खस्ता है। पाक में मंहगाई का आलम ऐसा है कि लोगों का जीना मुहाल है। पाक के बाजारों में एक अंडे की कीमत 30 रुपए तो 104 रुपए किलो चीनी बिक रही है। 60 रुपए किलो गेहूं और एक हजार रुपए किलो अदरक बिक रहा है। नया पाकिस्तान बनाने का नारा देने वाले प्रधानमंत्री इमरान खान भले ही देश में मंहगाई कम करने का दावा मीडिया इंटरव्यूज में कर रहे हों लेकिन हकीकत कुछ और ही है।

पाकिस्तान में भारी महंगाई से लोग परेशान हैं। पाकिस्तान के अखबार द डॉन के मुताबिक, देश के अधिकतर हिस्सों में ठंड में बढ़ती मांग के कारण अंडे के दाम 350 पाकिस्तानी रुपए प्रति दर्जन तक पहुंच गए हैं। पाकिस्तान की 25% से ज्यादा आबादी गरीबी रेखा के नीचे जीवन गुजारती है। ये आबादी अपने खाने में बड़े पैमाने पर अंडों का इस्तेमाल करती है। वहीं, पाकिस्तान में इस साल गेहूं की कीमत ने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। यहां 2400 रुपए प्रति 40 किलो यानी 60 रुपए किलो गेहूं बिक रहा है। पिछले दिसंबर में देश में हालात बेहद खराब दिखने लगे थे, जब गेहूं की कीमत 2000 रुपए प्रति 40 किलो पर पहुंच गई थी। इस साल अक्टूबर में ही यह रिकॉर्ड भी टूट गया।

Latest Videos

चीनी और अदरक ने भी तोड़े सारे रिकॉर्ड 
पाकिस्तान में चीनी और अदरक ने भी मंहगाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. वहां के बाजारों में अदरक की कीमत तकरीबन 1000 रूपए प्रति किलो तक पहुंच गई है, वहीं चीनी भी 104 रूपए प्रति किलो बिक रही है. दूसरी ओर पाकिस्तान नए साल से गैस संकट से भी जूझने जा रहा है। देश में गैस की सप्लाई करने वाली कंपनी सुई नॉर्दर्न 500 मिलियन स्टैंडर्ड क्यूबिक फीट प्रतिदिन गैस की कमी से जूझेगी। दरअसल, इमरान खान सरकार ने समय से गैस नहीं खरीदी, जिसका खामियाजा अब देश की जनता को भुगतना पड़ सकता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: शास्त्री ब्रिज, प्रयागराज से कुंभ मेला लाइव
LIVE🔴: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने की प्रेस वार्ता | BJP
महाकुंभ 2025 में पहुंचे जंगम जोगी, जानें उत्पत्ति की अद्भुत कहानी
महाकुंभ 2025: तंबुओं के शहर महाकुंभ नगर का शास्त्री पुल से लाइव
महाकुंभ 2025: तंबुओं के शहर महाकुंभ नगर का शास्त्री पुल से लाइव