इंसानों से जानवरों में फैला कोरोना का संक्रमण? न्यूयॉर्क में दो पालतू बिल्लियां मिली पॉजिटिव

न्यूयॉर्क में इंसानों के साथ-साथ अब में दो पालतू बिल्लियां भी कोरोना से संक्रमित पाई गयी हैं। अमेरिका में पालतू पशुओं के संक्रमित होने का पहला मामला है। जानकारी के मुताबिक बिल्लियों को सांस लेने में हल्की परेशानी देखी गई। जिसके बाद उनका टेस्ट किया गया तो वो पॉजिटिव निकलीं। 

न्यूयॉर्क. कोरोना के कहर से जूझ रहे अमेरिका को अभी राहत की कोई उम्मीद नहीं दिख रही है। कोरोना के संक्रमण से न्यूयॉर्क सबसे ज्यादा प्रभावित है। इंसानों के साथ-साथ अब यहां न्यूयॉर्क में दो पालतू बिल्लियां भी कोरोना से संक्रमित पाई गयी हैं जो अमेरिका में पालतू पशुओं के संक्रमित होने का पहला मामला है। अमेरिका के कृषि विभाग और संघीय रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्रों (सीडीसी) ने बताया कि बिल्लियों को सांस लेने में हल्की परेशानी देखी गई। उनके बीमारी से उबरने की उम्मीद है। वे जिस घर में हैं, उसके लोगों से या पड़ोस से उन्हें संक्रमण होने की आशंका है।

कुछ दिन पहले शेरनी भी मिली थी संक्रमित 

Latest Videos

इससे पहले ब्रोंक्स चिड़ियाघर में कुछ बाघों और शेरों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के बाद अब दुनियाभर में पशुओं में वायरस के पुष्ट मामलों की संख्या में मामूली वृद्धि हुई है। अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक ऐसा लगता है कि कुछ पशुओं को मनुष्यों से संक्रमण हुआ होगा, लेकिन इस बात का कोई संकेत नहीं है कि पशुओं से मनुष्य संक्रमित हो रहे हैं।

लोगों को डरने की जरूरत नहीं 

सीडीसी अधिकारी केसी बॉर्टन बेहरावेश ने कहा, ‘हम चाहते हैं कि लोग घबराएं नहीं। लोग पालतू पशुओं से डरे नहीं या उनकी जांच के लिए न उमड़ पड़ें।’ उन्होंने कहा, ‘इस बात का कोई प्रमाण नहीं मिला है कि पालतू पशु लोगों में बीमारी फैला रहे हैं।’

अमेरिका में कोरोना का हाल 

अमेरिका में कोविड-19 से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 46,583 हो गई है। इस वैश्विक महामारी से किसी देश में मरने वाले लोगों की यह सर्वाधिक संख्या है। अमेरिका में 849,092 लोग इस महामारी से संक्रमित हैं। संक्रमित लोगों की यह संख्‍या लगातार बढ़ती ही जा रही है। यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 1,738 लोगों की मौत हुई है। जबकि मंगलवार को 2804 लोगों ने 1 दिन में दम तोड़ा था। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: फायर ब्रिगेड ने संगम तट पर की मॉक ड्रिल, आग से बचने के परखे गए इंतजाम
महाकुंभ 2025 मेला एसपी ने श्रद्धालुओं से की विनम्र अपील #shorts #mahakumbh2025
'सरकार को उखाड़ फेंकना है' जेल जाने से पहले प्रशांत किशोर ने भरी हुंकार । Bihar । Prashant Kishor
रमेश बिधूड़ी का बयान और मीडिया के सामने फूट-फूटकर रोने लगीं आतिशी #Shorts
भारत पहुंचा चीन का HMPV Virus, 2 उम्र के लोगों को खतरा लेकिन नहीं है चिंता की बात