फिलीपींस में 6.4 तीव्रता का भूकंप, शॉपिंग मॉल हुआ क्षतिग्रस्त

फिलीपींस के मिंडानाओ में 6.4 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप का केंद्र कोलंबियो शहर से करीब 7.7 किलोमीटर दूर ईस्टर्न समार प्रांत में सान जूलियन नगर के पास 14 किलोमीटर की गहरायी में था। अधिकारियों ने बताया कि सान जुलियन में स्कूल बंद कर दिए गए हैं।  

Asianet News Hindi | Published : Oct 16, 2019 2:16 PM IST

नई दिल्ली. फिलीपींस के मिंडानाओ में 6.4 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप का केंद्र कोलंबियो शहर से करीब 7.7 किलोमीटर दूर ईस्टर्न समार प्रांत में सान जूलियन नगर के पास 14 किलोमीटर की गहरायी में था। अधिकारियों ने बताया कि सान जुलियन में स्कूल बंद कर दिए गए हैं। भूकंप से सड़कों, छोटी इमारतों और एक गिरजाघर में दरारें आने की जानकारी सामने आ रही है। भूकंप में एक शॉपिंग मॉल क्षतिग्रस्त हो गया।
 

Share this article
click me!