उड़ते समय विमान में पायलट के पास दिखा खतरनाक सांप, इसके बाद उसने किया ऐसा काम कि हर कोई कर रहा तारीफ

दक्षिण अफ्रीका में उड़ान के दौरान एक विमान के कॉकपिट में जहरीला सांप निकल आया। सांप देखकर भी पायलट शांत बना रहा और उसने सफलतापूर्वक इमरजेंसी लैंडिंग की।

जोहान्सबर्ग। हॉलीवुड फिल्म स्नेक ऑन ए प्लेन (Snakes on a Plane) आप में से कई लोगों ने देखी होगी। इसमें उड़ते विमान में हर कहीं से जहरीले सांप निकलने लगते हैं। दक्षिण अफ्रीका में रियल लाइफ में एक ऐसी ही घटना हुई है। यहां उड़ान के समय विमान के कॉकपिट में एक जहरीला नाग (Cape cobra) निकल आया। नाग विमान के पायलट की गोद के पास रेंग रहा था। इसके बाद पायलट ने जिस कुशलता से अपना काम किया उसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। सांप देखने के बाद भी पायलट शांत बना रहा। उसने सुरक्षित आपातकालीन लैंडिंग की।

इस पायलट का नाम रुडोल्फ इरास्मस है। वह पांच साल से विमान उड़ा रहे हैं। रुडोल्फ ने जिस वक्त सांप देखा उस समय विमान Welkom एयरपोर्ट के पास था। उन्होंने जोहान्सबर्ग में कंट्रोल टावर से संपर्क किया, जिसके बाद विमान के इमरजेंसी लैंडिंग की घोषणा की गई। वह सोमवार सुबह वॉर्सेस्टर से नेल्स्प्रूट के लिए चार यात्रियों के साथ एक छोटा विमान उड़ा रहे थे।

Latest Videos

उड़ान भरने से पहले विमान में देखा गया था सांप

रुडोल्फ इरास्मस ने घटना के बारे में कहा कि सोमवार सुबह उड़ान भरने से पहले वॉर्सेस्टर एयरफील्ड के लोगों ने बताया था कि उन्होंने रविवार दोपहर को विंग के नीचे एक केप कोबरा देखा था। उनलोगों ने सांप पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह इंजन के काउलिंग के अंदर चला गया। काउलिंग खोलकर देखा गया तो सांप वहां नहीं था। एयरपोर्ट के लोगों ने समझा कि सांप विमान से निकलकर भाग गया होगा।

पायलट के पेट के पास रेंग रहा था सांप

इरास्मस ने कहा, "मैं आमतौर पर एक पानी की बोतल के साथ यात्रा करता हूं। बोतल को मैं अपने पैर और कूल्हे के बीच विमान की साइड की दीवार की ओर रखता हूं। जब मुझे पेट के पास ठंड का अहसास हुआ तो मुझे लगा कि मेरे बोतल से पानी निकल रहा है। जैसे ही मैं अपनी बाईं ओर मुड़ा और नीचे देखा, मैंने देखा कि कोबरा मेरी सीट के नीचे अपना सिर वापस रख रहा है।"

उन्होंने कहा, "सांप देखकर मैं शांत रहा। पहले मुझे लगा कि इसके बारे में यात्रियों को नहीं बताना चाहिए। मैं उनमें घबराहट पैदा नहीं करना चाहता था, लेकिन उन्हें यह जानने की जरूरत थी कि कॉकपिट में क्या हो रहा है। मैं यात्रियों से कहा, सुनिए, यहां एक परेशानी है। विमान में सांप है। मुझे लगता है कि सांप मेरी सीट के नीचे है। इसलिए हम जितनी जल्द हो सके विमान को जमीन पर उतारने जा रहे हैं।"

इरास्मस ने कहा, "विमान वेल्कम हवाई अड्डे के करीब था। इसलिए जोहान्सबर्ग में कंट्रोल टावर से बात कर आपात स्थिति की घोषणा की। विमान लैंड करने पर सबसे पहले पीछे बैठे तीन यात्री उतरे। इसके बाद मेरी बगल में बैठे चौथे यात्री उतरे। मैं सबसे आखिर में उतरा। उतरने के लिए मैंने सीट को आगे बढ़ाया तो देखा कि सांप कुंडली मारकर बैठा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts