दो दिन की यात्रा पर त्रिनिदाद और टोबैगो पहुंचे पीएम मोदी, गार्ड ऑफ ऑनर से हुए सम्मानित, किया गया भव्य स्वागत

Published : Jul 04, 2025, 07:01 AM ISTUpdated : Jul 04, 2025, 07:08 AM IST
त्रिनिदाद और टोबैगो पहुंचे पीएम मोदी

सार

PM Modi rinidad and Tobago Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी पांच देशों की यात्रा के दूसरे चरण में गुरुवार को त्रिनिदाद और टोबैगो पहुंचे। पोर्ट ऑफ स्पेन के पियार्को इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत हुआ और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

PM Modi rinidad and Tobago Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच देशों की यात्रा पर हैं और आज वे त्रिनिदाद और टोबैगो पहुंचे। पोर्ट ऑफ स्पेन के पियार्को इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया।

1999 के बाद भारतीय पीएम की पहली यात्रा

त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बिसेसर, 38 मंत्रियों और चार सांसदों के साथ खुद स्वागत के लिए मौजूद रहीं। खास बात यह रही कि कमला इस मौके पर भारतीय पारंपरिक कपड़ों में नजर आईं। बता दें कि यह प्रधानमंत्री मोदी की त्रिनिदाद और टोबैगो की पहली द्विपक्षीय यात्रा है और साल 1999 के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली आधिकारिक यात्रा भी है। 

 

 

एयरपोर्ट पर भारतीय संस्कृति की सुंदर झलक

पीएम मोदी की यात्रा को लेकर स्थानीय लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। एयरपोर्ट पर भारतीय संस्कृति की सुंदर झलक देखने को मिली। भारतीय मूल के लोग तिरंगा लिए स्वागत में खड़े थे जिनका पीएम ने हाथ जोड़कर अभिवादन किया। इस दौरान पारंपरिक नृत्य भी प्रस्तुत किया गया।

 

 

त्रिनिदाद एंड टोबैगो पहुंचकर क्या बोले पीएम मोदी?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह दौरा भारत और त्रिनिदाद एंड टोबैगो के बीच रिश्तों को और मजबूत करेगा। उन्होंने बताया कि कुछ घंटों में वह भारतीय समुदाय के एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। सोशल मीडिया पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा, "भारत और त्रिनिदाद एंड टोबैगो की दोस्ती आने वाले समय में नई ऊंचाइयों को छुए, यही कामना है।" उन्होंने इस यात्रा की कुछ तस्वीर भी लोगों के साथ साझा की है।

यह भी पढ़ें: रक्षा मंत्रालय ने 1.05 लाख करोड़ के स्वदेशी रक्षा सौदों को मंजूरी दी, राजनाथ सिंह ने Make In India को बताया देश की ताकत

पीएम मोदी से मिलने का लोगों में खास उत्साह

होटल पहुंचने पर भारतीय समुदाय ने पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। चारों तरफ भारत माता की जय और मोदी-मोदी के नारे गूंज उठे। इसके बाद स्वागत के लिए संगीत प्रस्तुत किया गया और भजनों का आयोजन हुआ। इस दौरान प्रवासी भारतीयों में पीएम मोदी से मिलने का खास उत्साह देखने को मिला।

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

शादी का झूठा वादा कर दुष्कर्म का आरोप, बुरा फंसा तेज गेंदबाज!
मुंह में गिरी पत्ती थूकने पर 86 साल के बुजुर्ग पर 30000 का जुर्माना, पढ़ें इस देश की अजीब कहानी