मोदी का US दौरा: 'गरबा' से स्वागत से बिडेन द्वारा गले मिलने तक, देखें Top Photos

PM Modi US Visit: पीएम नरेंद्र मोदी अमेरिका अपनी तीन दिवसीय यात्रा पर पहुंचे हैं। फिलाडेल्फिया एयरपोर्ट के बाहर भारतीय समुदाय ने उनका जोरदार स्वागत किया। बिडेन के साथ उनकी द्विपक्षीय वार्ता भी हुई।

 

Dheerendra Gopal | Published : Sep 21, 2024 8:00 PM IST

18

पीएम मोदी की यह अमेरिका की नौवीं यात्रा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने फिलाडेल्फिया एयरपोर्ट के बाहर भारतीय प्रवासियों के सदस्यों से बातचीत की।

28

क्वाड लीडर्स समिट से पहले पीएम मोदी विलमिंगटन के होटल ड्यूपॉंट पहुंचे। डेलावेयर के होटल ड्यूपॉंट पहुंचने पर उनका स्वागत प्रवासी भारतीयों ने भी किया। यहां उन्होंने अमेरिका में रह रहे भारतीय लोगों से मुलाकात भी की।

38

पीएम के स्वागत में भारतीय प्रवासियों के एक सदस्य ने 'सारे जहां से अच्छा' गाया। इसके अलावा पीएम मोदी का स्वागत करते हुए पारंपरिक 'गरबा' करने वाले भारतीय प्रवासी सदस्यों ने लोकगीत 'ढोलिड़ा' गाया।

48

विलमिंगटन में प्रवासी समुदाय से बातचीत के बाद पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय समुदाय ने अमेरिका में अपनी अलग पहचान बनाई है। इससे विभिन्न क्षेत्रों में सकारात्मक प्रभाव पड़ा है।

58

भारतीय प्रवासियों के एक सदस्य जिनकी पेंटिंग पर पीएम मोदी ने सिग्नेचर किया उन्होंने कहा: मैं आज पीएम से मिला। यह वास्तव में अच्छा लगा। जिस क्षण उन्होंने मेरी पेंटिंग देखी, उन्होंने मुझसे पूछा कि मैं कहां से आया हूं। मैंने उन्हें बताया कि मैं मिथिला क्षेत्र से आया हूं। मैंने उन्हें बताया कि पेंटिंग वसुधैव कुटुंबकम की थीम पर आधारित है।

68

अमेरिका पहुंचने के बाद पहले दिन पीएम मोदी ने प्रेसिडेंट बिडेन के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। यह मीटिंग ग्रीनविले, डेलावेयर में हुई। यह प्रेसिडेंट बिडेन का गृह नगर है।

78

प्रेसिडेंट बिडेन के निजी आवास पर हुई मीटिंग के दौरान पीएम मोदी के अलावा विदेश मंत्री एस जयशंकर, विदेश सचिव, भारतीय राजदूत विनय मोहन क्वात्रा भी मौजूद रहे। प्रेसिडेंट बिडेन ने पीएम मोदी का गले लगाकर स्वागत किया। दोनों नेता गर्मजोशी से मिले।

88

पीएम नरेंद्र मोदी 21 से 23 सितंबर तक अमेरिका में रहेंगे। वह क्वाड नेताओं के चौथे समिट में भाग लेने पहुंचे हैं। 22 सितंबर को वह भारतीय समुदाय को न्यूयार्क में संबोधित करेंगे। अपने दौरे के अंतिम दिन वह संयुक्त राष्ट्र के समिट ऑफ द फ्यूचर में शिरकत करेंगे।

यह भी पढ़ें:

मोदी का अमेरिका दौरा: क्वाड से UN तक, क्या है PM के एजेंडे में?

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos