सार
पीएम मोदी तीन दिवसीय अमेरिका यात्रा पर हैं, जहाँ वो क्वाड समिट में भाग लेंगे और UN जनरल असेंबली को संबोधित करेंगे। इस दौरान कई महत्वपूर्ण द्विपक्षीय बैठकें और समझौते भी होने की उम्मीद है।
PM Modi US Visit: दुनिया के देशों के सबसे शक्तिशाली ग्रुप्स में एक क्वाड की मीटिंग अमेरिका में आयोजित है। भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी क्वाड में भाग लेने के लिए तीन दिवसीय यूएस यात्रा पर निकल चुके हैं। भारत, अमेरिका, आस्ट्रेलिया और जापान की क्वाड मीटिंग उस समय हो रही है जब दुनिया में अस्थिरता कायम है। इजरायल-फिलिस्तीन युद्ध के बीच हिजबुल्ला और इजरायल का भी तनाव बढ़ चुका है। रूस-यूक्रेन और इजरायल-हमास का युद्ध लगातार जारी है। ऐसे में दुनिया की निगाहें क्वाड मीटिंग में है। आईए जानते हैं 10 प्वाइंट्स में पूरी डिटेल...
- पीएम नरेंद्र मोदी नई दिल्ली से यूएस के लिए रवाना हो चुके हैं। वह भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे फिलाडेल्फिया पहुंचेंगे। वह अमेरिकी राष्ट्रपति बिडेन के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। यह मीटिंग प्रेसिडेंट बिडेन के गृहनगर विलमिंगटन डेलावेयर में होगी। माना जा रहा है कि रूस और यूक्रेन की यात्रा के संबंध में चर्चा होगी। पीएम मोदी ने बीते महीनों में रूस और यूक्रेन की यात्रा की थी।
- प्रधानमंत्रीए मोदी की यात्रा के दौरान भारत-अमेरिका अंतरिक्ष सहयोग की घोषणा हो सकती है। एक्सिओम-4 मिशन के हिस्से के रूप में ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला इंटरनेशनल अंतरिक्ष स्टेशन की यात्रा करेंगे।
- भारत अमेरिका से 31 प्रीडेटर ड्रोन हासिल करने के लिए एक मल्टी-डॉलर डील भी करेगा। हालांकि, इस बार डील का ऐलान होगा या नहीं, यह स्पष्ट नहीं है।
- यूएस-भारत के बीच द्विपक्षीय वार्ता के बाद पीएम मोदी, प्रेसिडेंट बिडेन, आस्ट्रेलियाई पीएम एंथोनी अल्बानी, जापानी पीएम फुमियो किशिदा के साथ क्वाड समिट में शिरकत करेंगे। क्वाड समिट के एजेंडा में चीन भी शामिल है।
- व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने बताया कि समिट में चीन सभी एजेंडा में टॉप पर रखा गया है। चीन की आक्रामक सैन्य कार्रवाई पर चारों देश बातचीत करेंगे। ताइवान पर चीनी का अनुचित व्यवहार भी चर्चा में रहेगा।
- पीएम नरेंद्र मोदी अमेरिका यात्रा के दूसरे दिन न्यूयार्क में भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह प्रमुख कंपनियों के सीईओ के साथ भी बातचीत करेंगे। वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, क्वांटम कंप्यूटिंग बायोटेक्नोलॉजी और सेमीकंडक्टर के अत्याधुनिक क्षेत्रों में सहयोग पर इनसे चर्चा करेंगे।
- अपनी यात्रा के आखिरी दिन पीएम नरेंद्र मोदी न्यूयार्क में यूएन के कार्यक्रम में रहेंगे। वह 23 सितंबर को न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा में 'भविष्य के शिखर सम्मेलन' को संबोधित करेंगे। समिट का विषय 'बेहतर कल के लिए बहुपक्षीय समाधान' है । संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने इसे 'पीढ़ी में एक बार होने वाला संयुक्त राष्ट्र शिखर सम्मेलन' कहा है।
- यूएन समिट के दौरान पीएम मोदी के कुछ अन्य वैश्विक नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता कर सकते हैं।
- अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव हो रहे हैं और भारतीय मूल की कमला हैरिस इस बार चुनाव मैदान में हैं। उप राष्ट्रपति कमला हैरिस के खिलाफ पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मुकाबले में हैं। पीएम मोदी और ट्रंप काफी मित्रवत हैं। ट्रंप ने भी उनसे मुलाकात की बात कही थी। हालांकि, यह मुलाकात तय नहीं है।
- अमेरिका जाने के पहले पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति बिडेन के साथ उनकी द्विपक्षीय वार्ता दोनों नेताओं को भारत-अमेरिका साझेदारी को और गहरा करने के लिए नए रास्ते तलाशने का मौका देगी। संयुक्त राष्ट्र शिखर सम्मेलन में वैश्विक समुदाय के लिए मानवता की बेहतरी के लिए आगे की राह तय करने का अवसर है। मैं मानवता के छठे हिस्से के विचारों को साझा करूंगा क्योंकि शांतिपूर्ण और सुरक्षित भविष्य में उनकी हिस्सेदारी दुनिया में सबसे अधिक है।
यह भी पढ़ें:
श्रीलंका में राष्ट्रपति चुनाव: क्या रानिल विक्रमसिंघे को मिलेगा दोबारा मौका?