पीएम मोदी ने न्यूजीलैंड की PM को आम चुनावों में जीत पर दी बधाई, बोले- आशा है संबंधों को और बढ़ाएंगे

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डर्न को आम चुनावों में उनकी जबरदस्त जीत पर बधाई दी है। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आपकी (जेसिंडा) जीत से आशा है कि भारत और न्यूजीलैंड अपने आपसी संबंधों को उच्च स्तर पर ले जाने का प्रयास करेंगे।

नई दिल्ली. भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra modi) ने रविवार को न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डर्न को आम चुनावों में उनकी जबरदस्त जीत पर बधाई दी है। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आपकी (जेसिंडा) जीत से आशा है कि भारत और न्यूजीलैंड अपने आपसी संबंधों को उच्च स्तर पर ले जाने का प्रयास करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी ने पिछले साल जेसिंडा और उनके बीच हुई वार्ता को भी याद किया।

दरअसल, न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डर्न की लेबर पार्टी ने शनिवार को हुए आम चुनावों में भारी जीत हासिल की है। जिस तरह के नतीजे आए हैं, उससे साफ हो गया कि दशकों के बाद जेसिंडा पहली सिंगल पार्टी सरकार बना सकती है। माना जा रहा है कि जेसिंडा ने जिस तरह से कोरोना महामारी का सामना किया है, जनता ने उन्हें जीत के तौर पर उसी का इनाम दिया है। 

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, जेसिंडा आर्डर्न ने जीत के बाद समर्थकों को बताया कि न्यूजीलैंड की जनता ने करीब 50 साल में पहली बार किसी पार्टी के प्रति इतना समर्थन दिखाया है। 

विपक्ष को मिले 27% वोट

आम चुनाव के नतीजों के मुताबिक, आर्डर्न की सेंटर लेफ्ट लेबर पार्टी को 87% वोट में से 48% मिले हैं। न्यूजीलैंड की राजनीति में यह अब तक का सबसे दुर्लभ बहुमत है। मुख्य विपक्षी दल नैशनल पार्टी को सिर्फ 27% वोट मिले जो 2002 के बाद से उसका सबसे खराब प्रदर्शन है। हालांकि विपक्षी पार्टी ने अपनी हार स्वीकार कर ली है। न्यूजीलैंड में पहले सितंबर में चुनाव होने थे, लेकिन बाद में ये आगे बढ़ गए थे। 

5 दशक में सबसे ज्यादा समर्थन मिला

जेसिंडा ने जीत के बाद कहा है कि देश ने लेबर पार्टी को 5 दशक में सबसे ज्यादा समर्थन दिखाया है। उन्होंने कहा कि देश के सामने अभी कठिन वक्त आने वाला है लेकिन पार्टी हर देशवासी के लिए काम करेगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: जाटों के साथ इतना अन्याय क्यों, मोदीजी? - Delhi Election 2025 | Arvind Kejriwal
महाकुंभ 2025 में पेशवाई का अलौकिक वीडियो, नागा साधुओं का जोरदार नृत्य
Delhi Election 2025 से पहले Arvind Kejriwal ने किया सबसे बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा
कोच से लेकर रेलवे स्टेशन तक, महाकुंभ 2025 को लेकर किए गए ये खास इंतजाम
महाकुंभ 2025 में रुद्राश्र की पगड़ी पहने बाबा हो रहे वायरल #shorts #mahakumbh2025