PM Modi France Visit: पीएम मोदी ने एस्ट्रोनॉट-एयरोस्पेस इंजीनियर्स से की मुलाकात- लीना नायर के साथ मीटिंग तो खास रही...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फ्रांस दौरे पर एक्सपर्ट लोगों से मुलाकात का सिलसिला शुरू हो चुका है। पीएम मोदी ने फ्रांस के एस्ट्रोनॉच, एयरोस्पेस इंजीनियर्स के साथ मीटिंग ही है और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की है।

PM Modi France Visit. भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फ्रांस दौरा और भारत में चंद्रयान मिशन-3 लगभग एक ही वक्त पर शुरू हुआ। यही कारण है कि पीएम मोदी ने फ्रांस में दिग्गज हस्तियों से मुलाकात की है जिन्होंने एयरोस्पेस और एस्ट्रोनॉट में बड़ी कामयाबियां हासिल की हैं। पीएम मोदी अंतरिक्ष के बारे में कैसे सही सोच रहे हैं उसका सही उदाहरण फ्रांस दौरे पर दिखाई दिया। उन्होंने अंतरिक्ष का उपयोग और नेविगेशन प्रणाली सहित आपदा राहत, शहरी नियोजन पर भी बात की है। पीएम मोदी का ध्यान इन चीजों पर है और वे अपनी अगुवाई में भारत सही रास्ते पर ले जा रहे हैं और वे बेहतर फैसले ले रहे हैं।

 

Latest Videos

 

भारत ने लांच की चंद्रयान-3 मिशन

भारत किस तरह से दुनिया में बेहतर काम कर रहा है, इसका उदाहरण है कि 14 जुलाई को चंद्रयान-3 मिशन को लांच कर दिया गया है। भारत ने LVM3 का तीसरा चरण पूरा कर लिया है। है। इसके साथ ही चंद्रयान 3 LVM3 रॉकेट से अलग हो गया है। चंद्रयान-3 को सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में पहुंचा दिया गया है। अब चंद्रमा तक का सफर चंद्रयान 3 अपने इंजन के दम पर पूरा करेगा। 5 अगस्त 2023 को चंद्रयान चंद्रमा की कक्षा में प्रवेश करेगा। 23 अक्टूबर 2023 को चंद्रमा की सतह पर लैंडिंग की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

 

 

लीना नायर ने पीएम मोदी के साथ मुलाकात के बाद क्या कहा

पीएम मोदी के फ्रांस दौरे पर लीना नायर ने भी मुलाकात की है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के साथ भारत के विकास के मुद्दों पर बात हुई। खासतौर से चिकनकारी, हाथ के कारीगरों को कैसे आगे बढ़ा सकते हैं, इस पर विशेष चर्चा की गई। पीएम मोदी और लीना नायर की मीटिंग में यह भी तय किया गया कि भारत में खादी को कैसे ग्लोबल ब्रांड बनाया जा सकता है। दोनों के बीच खादी को लेकर बड़ी चर्चा हुई है।

यह भी पढ़ें

PM Modi France Visit: मोदी-मैंक्रो की यह 5 PHOTOS- दोस्ती और दिलों को जोड़ने वाली हैं...

Share this article
click me!

Latest Videos

'गद्दार' सुन रुके CM एकनाथ शिंदे, गुस्से में पहुंचे Congress दफ्तर | Chandivali
'Rahul Gandhi की चौथी पीढ़ी भी धारा 370...' Amit Shah ने भरी हुंकार, टेंशन में आ गई कांग्रेस
LIVE: महाराष्ट्र के गोंदिया में राहुल गांधी का जनता को संबोधन
'देश किसी पार्टी की बपौती नहीं...' CM Yogi ने बताया भारत को गाली देने वालों को क्या सिखाएंगे सबक
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच