Modi in France: मोदी बोले- 'मेरा बहुत पुराना है फ्रांस से संबंध', देखें PM का Alliance Francaise का मेंबरशिप कार्ड

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस में प्रवासी भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि फ्रांस से उनका बहुत पुराना नाता है। उन्होंने Alliance Francaise की मेंबरशिप का जिक्र किया।

पेरिस। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस की यात्रा (PM Modi France visit) पर हैं। गुरुवार को उन्होंने पेरिस के प्रसिद्ध ला सीन म्यूजिकल हॉल में प्रवासी भारतीय समुदाय को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने Alliance Francaise की मेंबरशिप का जिक्र करते हुए कहा कि फ्रांस से मेरा बहुत पुराना नाता है।

Latest Videos

पीएम ने कहा, "मेरा व्यक्तिगत रूप से फ्रांस से लगाव बहुत पुराना रहा है। मैं उसे कभी भूल नहीं सकता। करीब 40 साल पहले गुजरात के अहमदाबाद में फ्रांस के एक कल्चरल सेंटर Alliance Francaise की शुरुआत हुई। भारत में फ्रांस के उस कल्चरल सेंटर का पहला मेंबर आज आपसे बात कर रहा है। कुछ साल पहले फ्रांस की सरकार ने मुझे उस पहचान पत्र की एक फोटोकॉपी दी थी और आज भी वह मेरे लिए अनमोल है।" दरअसल, Alliance Francais का लक्ष्य फ्रांस की भाषा और संस्कृति को पूरी दुनिया में बढ़ावा देना है।

फ्रांस के नेशनल डे पर पीएम ने दी बधाई

पीएम ने फ्रांस के नेशनल डे के लिए लोगों को बधाई दी। उन्होंने इस अवसर पर आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद दिया। पीएम ने कहा कि फ्रांस की उनकी यात्रा इसलिए भी अहम है कि वह फ्रांस के नेशनल डे परेड (बैस्टिल डे परेड) में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें- PM Modi France visit: ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर से सम्मानित हुए नरेंद्र मोदी, भारतीय पीएम को पहली बार मिला यह सम्मान

पीएम ने कहा, "मैंने कई बार फ्रांस का दौरा किया है, लेकिन इस बार मेरी यात्रा विशेष है। कल (शुक्रवार को) फ्रांस का राष्ट्रीय दिवस है। इसके लिए मैं फ्रांस के लोगों को बधाई देता हूं। मुझे आमंत्रित करने के लिए मैं फ्रांस के लोगों को धन्यवाद देता हूं। आज फ्रांसीसी प्रधानमंत्री ने हवाई अड्डे पर मेरा स्वागत किया और कल मैं अपने मित्र इमैनुएल मैक्रॉन के साथ राष्ट्रीय दिवस परेड में भाग लूंगा। यह भारत और फ्रांस की अटूट दोस्ती का प्रतीक है।"

यह भी पढ़ें- PM Modi France Visit: प्राइवेट डिनर के लिए एलिसी पैलेस पहुंचे पीएम मोदी तो मैक्रॉन ने किया गर्मजोशी से स्वागत, देखें खास तस्वीरें

नरेंद्र मोदी ने कहा, "भारत और फ्रांस 21वीं सदी की कई चुनौतियों से निपट रहे हैं। इस महत्वपूर्ण समय में दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी का महत्व और बढ़ गया है। दोनों देशों के लोगों के बीच जुड़ाव है। यह भारत और फ्रांस की साझेदारी का सबसे मजबूत नींव है।"

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल