PM Modi France visit: फ्रांस के एलिसी पैलेस में पीएम मोदी के लिए रखा डिनर, प्रेसिडेंट इमैनुएल मैक्रों ने किया ग्रैंड वेलकम

PM Modi France visit: फ्रांस दौरे पर गए पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया। दिनभर के कार्यक्रमों के बाद फ्रांस के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी के लिए डिनर का आयोजन किया था। 

Yatish Srivastava | Published : Jul 13, 2023 9:55 PM IST

वर्ल्ड न्यूज। पीएम नरेंद्र मोदी फ्रांस के दौरे पर हैं। पीएम मोदी फ्रांस दौरे पर कई कार्यक्रम अटेंड किए और भारतीयों से काफी संजीदगी से मिले। उन्होंने फ्रांस में रहने वाले भारतीयों के लिए कई सुविधाएं शुरू करने का ऐलान भी किया। रात में पीएम मोदी के लिए फ्रांस के राष्ट्रपति ने डिनर का भी आयोजन किया था।

पीएम मोदी का गर्मजोशी से हुआ स्वागत
डिनर के लिए पीएम मोदी के पहुंचने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट भी किया। इसमें उन्होंने लिखा कि ''घनिष्ठ मित्र से एक मुलाकात'. इसके बाद ऐतिहासिक एलिसी पैलेस में पहुंचने पर रात्रिभोज के लिए राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने पीएम नरेंद्र मोदी का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. यह दौरा दोनों ही देशों के प्रधानमंत्रियों के लिए अपनी दोस्ती के रिश्ते को और अधिक मजबूत बनाने का और भारत-फ्रांस संबंधों को मजबूत करने का मौका है।

ये भी पढ़ें. PM Modi France Visit: कौन हैं Bastille Day में भारतीय वायुसेना की अगुवाई करने वाली सिंधू रेड्डी? दुनिया देखेगी नारीशक्ति का जलवा

पेरिस के एलिसी पैलेस पीएम मोदी ने किया डिनर 
भारतीय कम्यूनिटी को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ राजकीय रात्रिभोज में शामिल होने के लिए पेरिस के एलिसी पैलेस पहुंचे. यहां दोनों नेताओं ने बातचीत के साथ डिनर किया। इस दौरान डिनर में पीएम के लिए फ्रांस की खास डिशेज के साथ इंडियन फूड भी था.  

ये भी पढ़ें. PM Modi France Visit: स्टू़डेंट्स को 5 साल का पोस्ट स्टडी वीजो-UPI पेमेंट की सुविधा, जानें पीएम मोदी के फ्रांस दौरे की 10 बड़ी बातें?

फ्रांस यात्रा के बाद UAE जाएंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी दो दिवसीय फ्रांस यात्रा पूरी करने के बाद 15 जुलाई को अबू धाबी की यात्रा पर जाएंगे। यहां वह संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति और अबू धाबी के शासक शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नह्यान के साथ ऊर्जा, खाद्य सुरक्षा, रक्षा सहित विभिन्न मामलों पर भारत और यूएई के संबंधों को मजबूत करने पर वार्ता करेंगे।

पीएम मोदी ने बयान जारी कर बताया शेड्यूल
प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी ऑफिशियल बयान में पीएम ने कहा है कि वह पेरिस से 15 जुलाई को अधिकारिक यात्रा के लिए अबू धाबी, संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा करेंगे। अपने मित्र संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति और अबू धाबी के शासक महामहिम शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मिलेंगे।

Share this article
click me!