4 बिल्लियों को युवक ने क्यों तड़पाकर मार डाला, बुरी तरह पीटने के बाद माईक्रोवेव में डाला

Published : Jul 14, 2023, 08:08 AM ISTUpdated : Jul 14, 2023, 06:21 PM IST
arrest

सार

अमेरिका के शिकागो में एक व्यक्ति ने चार बिल्लियों की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या क्यों की यह अभी तक पता नहीं चला है। युवक ने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया है।

वर्ल्ड न्यूज। शिकागो से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जानवरों के साथ हिंसा के कई मामले देखने को मिले हैं लेकिन इस बार जो वाक्या  सामने आया है उसने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी हैं। शिकागो में 22 साल के एक युवक ने 20 दिनों के भीतर चार चार बिल्ली के बच्चों की नृशंस हत्या कर दी। आरोपी ने बिल्ली के बच्चों को मारने पहले उन्हें कई तरह से टॉर्चर भी किया। अंत में माइक्रोवेव में डालकर उसके शरीर के क्षत विक्षत कर दिया। 

एनिमल क्रूएल्टी के मामले दर्ज
शिकागो पुलिस के मुताबिक थॉमस मार्टेल पर जानवरों पर अत्याचार के दो गंभीर मामले और जानवरों के प्रति गंभीर क्रूरता के चार सीरियस एलीगेशन लगाया गए थे। 29 साल की महिला की ओर से एनिमल क्रूएलिटी से संबंधित शिकायत दर्ज कराने के बाद युवक ने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया।

ये भी पढ़ें. डॉग के साथ अत्याचार व क्रूरता का वीडियो, आईएएस ने ट्विटर पर पूछा कि असली जानवर कौन?

युवक ने चार बिल्ली की हत्या की
पुलिस के मुताबिक उस व्यक्ति ने जानबूझकर चार बिल्ली के बच्चों को मौत के घाट उतार दिया। आरोपी खुद ही सोमवार सुबह अपने वकील के साथ खुद को पेश करने के लिए थाने में आया। आरोपी ने कथित तौर पर 4 जून से 23 जून तक लगभग तीन सप्ताह की अवधि में चार बिल्लियों को मार डाला।

ये भी पढ़ें. बेजुबान के साथ खौफनाक बर्बरताः डॉग को लातों से पीटा, दीवार पर कई बार पटका-खून से सन गया वो

माइक्रोवेव में डालकर बिल्ली को मारा
 22 साल के शख्स ने दो बिल्लियों को पहले डुबोकर और फिर निचोड़कर मार डाला। कथित तौर पर तीसरी बिल्ली को क्षत-विक्षत कर दिया और पुलिस को संदिग्ध के अपार्टमेंट के अंदर एक प्लास्टिक बैग के अंदर एक और मरी हुई बिल्ली मिली। एक गवाह ने यह भी बताया कि बिल्ली को माइक्रोवेव में डालकर भी मारा गया था। आरोपी ने गिरफ्तार के बाद खुद का मानसिक रूप से अस्वस्थ बताया है। 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

पुतिन एयरपोर्ट पर उतरे, PM मोदी ने किया ऐसा स्वागत… रूस हुआ हैरान!
'हाथ मिलाया-गले लगे' PM Modi ने कैसे किया दोस्त पुतिन का ग्रांड वेलकम-Watch Video