PM Modi France Visit: भारतीय नागरिक से पीएम मोदी ने किया सवाल- 'कैसे कर लेते हैं 20 घंटे तक काम'

Published : Jul 13, 2023, 11:04 PM IST
pm modi in france

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त फ्रांस के दौरे पर हैं और उन्होंने भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की है। इस दौरान एक ऐसा वाकया भी हुआ जिसे हमेशा याद किया जाएगा। 

PM Modi France Visit. भारत के प्रधानमंत्री दो दिनों की फ्रांस यात्रा पर पेरिस पहुंच चुके हैं। एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत पारंपरिक तरीके से किया गया। यह दोनों देशों के लिए महत्वपूर्ण यात्रा है क्योंकि रणनीतिक साझेदारी के 25 साल पूरे हो रहे हैं। इस दौरान पेरिस के एक होटल के बाहर पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की है और इस दौरान कई अच्छी बातें भी हुई हैं।

भारतीय समयानुसार कितने बजे फ्रांस पहुंचे पीएम मोदी

भारतीय समयानुसार शाम करीब 4 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस की राजधानी पेरिस पहुचे हैं। वहां फ्रांस की पीएम ने उनका पारंपरिक तरीके से वेलकम किया है। इसके बाद पीएम मोदी पेरिस के होटल के बाहर भारतीय समुदाय के लोगों से मिले। वहां पर सैकड़ों भारतीय मौजूद थे। इनमें से एक प्रवासी भारतीय से पीएम मोदी ने सवाल किया कि यार कैसे आप 20 घंटे तक काम कर लेते हो। इसके जवाब में उस भारतीय ने सिर्फ मुस्कुराकर जवाब दिया। इससे साफ जाहिर है कि पीएम मोदी खुद 18 घंटे काम करते हैं और जब उन्होंने 20 घंटे काम का राज पूछा तो जवाब में केवल मुस्कुराहट मिली।

पीएम मोदी से मिलकर भावुक हुई महिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों के दिलों पर राज कैसे करते हैं, इसका एक उदाहरण पेरिस के होटल प्लाजा एथनी के बाहर देखने को मिला। वहां पर भारतीयों से प्रधानमंत्री ने मुलाकात की और सभी के साथ अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान एक भारतीय महिला अपनी भावनाओं पर काबू नहीं पा सकी और उनकी आंखों में आंसू आ गए। पीएम मोदी भी यह देखकर इमोशनल हो गए और महिला को ढ़ांढस बंधाकर आगे बढ़े।

पीएम नरेंद्र मोदी के साथ फ्रांस की पीएम एलिजाबेथ के साथ द्विपक्षीय वार्ता

फ्रांस पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस में फ्रांस और भारत के बीच साझेदारी को लेकर विभिन्न मुद्दों पर पीएम एलिजाबेथ बोर्न के साथ द्विपक्षीय बातचीत की है। दोनों प्रधानमंत्रियों ने भारत-फ्रांस साझेदारी के विभिन्न पहलुओं की समीक्षा की और साथ ही दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के उपायों पर भी चर्चा की।

यह भी पढ़ें

क्या है स्कॉर्पीन पनडुब्बी, जानें समंदर में कितनी गहराई तक गोता लगा सकती हैं ये पनडुब्बियां

 

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

पुतिन एयरपोर्ट पर उतरे, PM मोदी ने किया ऐसा स्वागत… रूस हुआ हैरान!
'हाथ मिलाया-गले लगे' PM Modi ने कैसे किया दोस्त पुतिन का ग्रांड वेलकम-Watch Video