PM Modi France Visit: कौन हैं Bastille Day में भारतीय वायुसेना की अगुवाई करने वाली सिंधू रेड्डी? दुनिया देखेगी नारीशक्ति का जलवा

Published : Jul 13, 2023, 11:35 PM ISTUpdated : Jul 14, 2023, 01:12 AM IST
sindhu reddy

सार

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को फ्रांस ने बैस्टाइल डे (Bastille Day Parade)के खास मौके पर आमंत्रित किया है। यह परेड भारत के लिए भी बेहद खास होने वाला है। 

PM Modi France Visit. पीएम मोदी फ्रांस के बैस्टाइल डे परेड में हिंस्सा लेंगे और भारत की तीनों सेनाएं इस दौरान अपना जलवा दिखाने वाली हैं। इस परेड में भारतीय वायुसेना की ताकत को भी पूरी दुनिया देखने वाली है क्योंकि पहली बार कोई महिला वायुसेना कर्मी परेड की लीड करेंगी। इस महिला अधिकारी का नाम सिंधू रेड्डी है। आइए जानते हैं कि कौन है यह महिला और कैसे पूरी दुनिया इनके कदमों की आहट को महसूस करने वाली है।

14 जुलाई को है फ्रांस का सबसे बड़ा दिन

14 जुलाई 2023 को फ्रांस में बैस्टाइल डे परेड का आयोजन किया जा रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसके मुख्य अतिथि बनकर वहां पहुंच चुके हैं। फ्रांस के लिए यह दिन बेहद खास होता है, जैसे कि भारत में गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस का आयोजन किया जाता है। बैस्टाइल डे परेड में इस बार भारत की तीनों सेनाएं भी हिस्सा ले रही हैं, जो कि भारत और फ्रांस की दोस्ती का सबूत बनेंगी।

इंडियन एयरफोर्स की कमान सिंधू रेड्डी के हाथ

जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय वायुसेना की मार्चिंग परेड की कमान सिंधू रेड्डी के हाथ में दी गई है। परेड में भारतीय सेना के तीनों विभाग यानि आर्मी, एयरफोर्स और नेवी के 269 सदस्य हिस्सा ले रहे हैं। तीनों सेनाएं एक टुकड़ी में मार्च करेंगी। इस दौरान भारतीय वायुसेना की कमान महिला पायलट स्क्वाइड्रन लीडर सिंधू रेड्डी के हाथ में होगी।

क्या कहती हैं भारतीय वायुसेना की अधिकारी सिंधू रेड्डी

भारतीय वायुसेना की अधिकारी सिंधू रेड्डी ने कहा कि यह हमारे लिए बड़े गर्व की बात है कि हम अपने देश के साथ ही विदेशी जमीन पर भी अपने प्रधानमंत्री का सम्मान करेंगे। भारतीय पीएम मोदी इस दौरान परेड को देखेंगे। सिंधू रेड्डी ने कहा कि मैं वायु सेना की टुकड़ी में शामिल हूं जिसमें और भी 77 सदस्य हैं। मुझे गर्व है कि मैं लीड करूंगी और मार्च पास्ट में हिस्सा लूंगी।

यह भी पढ़ें

पेरिस में PM मोदी के भव्य स्वागत की TOP PHOTOS: PM एलिजाबेथ बोर्न ने की अगवानी, गार्ड ऑफ ऑनर का मिला सम्मान

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

पुतिन एयरपोर्ट पर उतरे, PM मोदी ने किया ऐसा स्वागत… रूस हुआ हैरान!
'हाथ मिलाया-गले लगे' PM Modi ने कैसे किया दोस्त पुतिन का ग्रांड वेलकम-Watch Video