
PM Modi Giorgia Meloni Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों कनाडा के दौरे पर हैं। हाल ही में उन्होंने अल्बर्टा के कनानास्किस शहर में आयोजित जी-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में दुनिया के कई प्रमुख देशों के नेता मौजूद थे।
सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकात इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से भी हुई। दोनों नेताओं ने गर्मजोशी से हाथ मिलाया और कुछ देर बातचीत की। दोनों की ये मुलाकात अब खूब चर्चे में है और सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है।
जी-7 समिट में जब पीएम मोदी और मेलोनी ने जब एक-दूसरे को देखा तो दोनों ने मुस्कुराते हुए नजर आए और उन्होंने उनसे हाथ मिलाया और थोड़ी देर बातचीत भी की। इसके बाद जॉर्जिया मेलोनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पीएम मोदी के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा – "इटली और भारत के बीच गहरी दोस्ती है।"
यह भी पढ़ें: Paris Airshow 2025: Emirates ने A350 विमान के साथ भव्य वापसी की, नई केबिन टेक्नोलॉजी और फ्रेंच सहयोग पर दिया जोर
पीएम मोदी ने भी मेलोनी की इस पोस्ट पर जवाब देते हुए लिखा – "मैं आपसे पूरी तरह सहमत हूं पीएम जॉर्जिया मेलोनी। भारत और इटली की दोस्ती और मजबूत होगी, जिससे हमारे नागरिकों को फायदा मिलेगा।" दोनों देश के नेताओं की ये मुलाकात चर्चे में है उनकी तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की दोस्ती पहले भी कई बार सुर्खियों में रह चुकी है। दोनों नेताओं के बीच की बॉन्डिंग को लोग काफी पसंद करते हैं। दिसंबर 2023 में दुबई में हुए COP28 सम्मेलन के दौरान भी इनकी मुलाकात हुई थी, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।
उस समय जॉर्जिया मेलोनी ने पीएम मोदी के साथ एक सेल्फी पोस्ट की थी और मजाकिया अंदाज में कैप्शन "COP28 में अच्छे दोस्त, #Melodi" दिया था। इस शब्द ‘Melodi’ ने लोगों का ध्यान खींचा और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा।लोगों ने इस हैशटैग को लेकर कई मजेदार मीम्स और प्रतिक्रियाएं भी शेयर की थीं।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।