PM Modi's US Visit: अमेरिकी थिंक टैंक, शिक्षाविदों और हेल्थ केयर एक्सपर्ट्स ग्रुप से मिले मोदी, जानें किन मुद्दों पर हुई चर्चा?

Published : Jun 21, 2023, 09:32 AM ISTUpdated : Jun 21, 2023, 11:05 AM IST
pm modi us visit

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अमेरिकी दौरे पर अमेरिकी थिंक-टैंक के एक्सपर्ट ग्रुप (Group of Experts Think-Tank) से मिले और कई मुद्दों पर चर्चा की। इसके साथ ही वे अमेरिकी शिक्षाविदों और हेल्थ केयर एक्सपर्ट्स ग्रुप से भी मिले हैं।

PM Modi's US Visit. पीएम मोदी अमेरिका पहुंच चुके हैं और उन्होंने अमेरिका की मशहूर हस्तियों से मुलाकातें की हैं। अरबपति उद्योगपति एलन मस्क सहित निवेशक व विश्लेषक रे डैलिया के अलावा उन्होंने नोबेल प्राइज विनर पॉल रोमर से भी मुलाकात की है। इसके बाद पीएम मोदी ने अमेरिकी थिंक टैंक एक्सपर्ट ग्रुप से मुलाकात की। साथ ही उन्होंने अमेरिका के ग्रुप ऑफ एकेडमिक्स और ग्रुप ऑफ हेल्थकेयर एक्सपर्ट्स से भी मुलाकातें की हैं। इस दौरान कई मुद्दों पर खुलकर बातचीत की गई है।

अमेरिकी थिंक टैंक एक्सपर्ट्स ग्रुप से मिले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका में थिंक-टैंक क्षेत्र के विशेषज्ञों के एक समूह से मुलाकात की है। इस दौरान पीएम मोदी ने विशेषज्ञों से जियो-पॉलिटिक्स, वैश्विक आर्थिक हालात और आतंकवाद के मुद्दे पर चर्चा की है। पीएम मोदी से मिलने वालों में माइकल फ्रोमैन, डेनियल रसेल, डॉ. मैक्स अब्राहम, जेफ एम. स्मिथ, एलब्रिज कोल्बी और गुरू सावले शामिल रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने दुनिया के सामने खड़ी चुनौतियों पर चर्चा की है।

अमेरिकी शिक्षाविदों के समूह से मिले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी शिक्षाविदों के एक समूह से मुलाकात की है। इस दौरान उन्होंने भारतीय विश्वविद्यालयों के साथ शिक्षा सहयोग में सुधार पर चर्चा की है। पीएम मोदी ने भारतीय विश्वविद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने पर बातचीत की है। इस दौरान उनसे मिलने वालों में प्रो. रतन लाल, डॉ. नीली बेंदापुडी, डॉ. प्रदीप खोसला, डॉ. सतीश त्रिपाठी, सुश्री चंद्रिका टंडन, प्रो. जगमोहन राजू, डॉ. माधव वी. राजन और डॉ. अनुराग मायरल शामिल रहे। सभी शिक्षाविदों ने पीएम मोदी की पहल की सराहना की है।

अमेरिकी हेल्थकेयर एक्सपर्ट्स से मिले पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी दौरे पर स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में काम कर रहे विशेषज्ञों के एक समूह से भी मुलाकात की है। इस दौरान उन्होंने महामारी के मद्देनजर स्वास्थ्य सेवा की तैयारी, स्वास्थ्य समाधान खोजने के लिए तकनीक का उपयोग करने आदि पर बृहद चर्चा की है। पीएम मोदी से मिलने वालों में नोबेल पुरस्कार विजेता डॉ पीटर आग्रे, डॉ लॉटन रॉबर्ट बर्न्स, डॉ. स्टीफन क्लास्को, डॉ. पीटर होटेज, डॉ. सुनील ए. डेविड और डॉ. विवियन एस. ली शामिल रहे। पीएम मोदी ने स्वास्थ्य सेवा सेक्टर में भारत की संभावनाओं पर भी प्रकाश डाला है।

यह भी पढ़ें

PM Modi's US Visit: निवेशक रे डैलियो-नोबेल प्राइज विनर पॉल रोमर ने कही बड़ी बात, बोले- 'पीएम मोदी ढेर सारे अवसर पैदा कर रहे'- Watch Video

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Japan Earthquake: 7.6 तीव्रता के भूकंप के बाद सुनामी का अलर्ट, 10 फीट ऊंची लहरें उठने की आशंका
पाकिस्तानी संसद में गधे के घुसने का वीडियो वायरल, जानें क्या है इसका सच