PM Modi Australia Visit: इंडस्ट्री लीडर्स से मिले भारतीय प्रधानमंत्री, जानें ऑस्ट्रेलियाई उद्योगपतियों ने क्या कहा?

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंचे भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने इंडस्ट्री लीडर्स और इंवेस्टमेंट्स फर्म के प्रमुखों से मुलाकात की। पीएम मोदी 3 दिन के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पहुंचे हैं।

 

Manoj Kumar | Published : May 23, 2023 3:36 AM IST / Updated: May 23 2023, 09:37 AM IST

PM Modi Australia Visit. जापान और पापुआ न्यू गिनी की यात्रा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑस्ट्रेलिया की तीन दिवसीय यात्रा पर पहुंच चुके हैं। इस दौरे की शुरूआत उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई उद्योगपतियों के साथ मुलाकात से की। पीएम मोदी ने सिडनी में इंडस्ट्री और इंवेस्टमेंट फंड्स के लीडर्स से मुलाकात की। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज उद्योगपतियों ने पीएम मोदी से मुलाकात को बेहद महत्वपूर्ण बताया है।

 

 

पीएम मोदी का ऑस्ट्रेलिया दौरा: एंड्रयू फॉरेस्ट ने क्या कहा

ऑस्ट्रेलिया के फोर्टेस्क्यू फ्यूचर इंडस्ट्रीज के कार्यकारी अध्यक्ष एंड्रयू फॉरेस्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। ट्विग्गी निकनेम से फेमस जॉन एंड्रयू हेनरी फॉरेस्ट 2008 में ऑस्ट्रेलिया के सबसे धनी व्यक्ति रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया की ग्रीन एनर्जी और टेक्नोलॉजी पर काम करने वाली कंपनी फोर्टेस्क्यू फ्यूचर इंडस्ट्रीज के कार्यकारी अध्यक्ष ने पीएम मोदी से मुलाकात को बेहद महत्वपूर्म बताया और मीटिंग पर अपनी खुशी जाहिर की।

 

 

पीएम मोदी का ऑस्ट्रेलिया दौरा: पॉल श्रोडर से मिले भारतीय प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलियन सुपर के सीईओ पॉल श्रोडर से भी मुलाकात की। श्रोडर 1 अक्टूबर 2021 से कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं। पीएम मोदी से मुलाकात के बाद पॉल श्रोडर ने कहा कि वे बहुत प्रभावशाली व्यक्ति हैं और उनसे बहुत ही अच्छी मुलाकात हुई। उन्होंने भारत के लिए अपने सपने की चर्चा की, उन्होंने एथिक्स पर बातचीत की। हम जल्द ही भारत में इंवेस्टमेंट के बारे में भी सोचेंगे, यह दोनों देशों के लिए बेहतर होगा।

 

 

पीएम मोदी का ऑस्ट्रेलिया दौरा: जीना राइटहर्ट से मिले पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिडनी में इंडस्ट्री और इंवेस्टमेंट फंड्स के लीडर्स से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने हैनकॉक प्रॉस्पेक्टिंग की कार्यकारी अध्यक्ष जीना राइनहार्ट से भी मुलाकात की। जीना राइटहर्ट ने कहा कि पीएम मोदी भारत की अर्थव्यस्था को नया आयाम दे रहे हैं जो कि बहुत प्रभावशाली है। कहा कि जिस तरह की योजनाएं उनके पास है, बहुत जल्द भारत की इकॉनमी नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें

The Australian को इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा-आस्ट्रेलिया से फ्रेंडशिप नेक्स्ट लेवल का चाहते, फ्री एंड ओपन इंडो-पैसिफिक का दिया आश्वासन

Share this article
click me!