PM Modi Poland Visit: पीएम मोदी ने बताया भारत का मंत्र, जानें और क्या कहा

पीएम मोदी दो दिवसीय पोलैंड यात्रा पर हैं। यहां उन्होंने प्रवासी भारतीयों से मुलाकात की और सभा को संबोधित भी किया। पीएम ने यहां प्रवासी भारतीयों को भारत का मंत्र बताया और पोलैंड से देश के रिश्तों के बारे में चर्चा की। 

Yatish Srivastava | Published : Aug 22, 2024 4:23 AM IST

वर्ल्ड न्यूज। पीएम मोदी इन दिनों पोलैंड दौरे पर हैं। यहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री से मिलने के लिए बड़ी संख्या में प्रवासी भारतीय आए हुए थे। इस दौरान उन्होंने भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए धन्यवाद दिया और कहा कि आप देश के अलग-अलग हिस्सों से मुझसे मिलने आए, इसके लिए बहुत धन्यवाद। 40 साल बाद पोलैंड का दौरा करने वाले पीएम मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं। पीएम ने इस दौरान दोनों देशों के बीच मजबूत रिश्तों के साथ संकट के दौर में भारत का 'मंत्र' भी बताया। 

आपका इतनी संख्या में यहां होना अद्भुत
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आप सबके इतनी संख्या में आने की मुझे उम्मीद नहीं थी। यह वास्तव में अद्भभुत है। जब से आया हूं देख रहा हूं आप सब पूरे उत्साह के साथ मौजूद हैं और इतनी देर बाद भी चेहरे पर थकान नहीं दिख रही। आप अलग-अलग हिस्सों से आए हैं और भाषा भी अलग हो सकती है लेकिन फिर भी एक चीज आपको जोड़े हुए है और वह है भारतीयता। भारत के प्रति आपकी भावना और प्रेम ही आपको यहां तक ले आया है।  

Latest Videos

पीएम ने ये बताया भारत का मंत्र
उन्होंने कहा, हमने कोरोना काल में 150 देशों में दवाएं और वैक्सीन भेजवाईं ताकि लोगों की जान बच सके। भारत का संकट के समय एक ही मंत्र है, ‘मानवता पहले’ और युद्ध होने पर भी भारत यही कहता है ‘मानवता पहले’। भारत कुछ भी ऐसा होने पर सबसे पहले आगे आकर कदम उठाता है।  

पढ़ें पोलैंड में प्रवासी भारतीयों ने दिल से किया मोदी का स्वागत, PM ने लुटाया प्यार

पोलैंड की मदद के लिए हर वक्त भारत तैयार 
पीएम ने कहा कि 20 साल पहले जब गुजरात में भूकंप आया था तो जामनगर शहर बुरी तरह बर्बाद हो गया था। वहां हालात बदतर हो गए थे। इस पर मदद के लिए हाथ बढ़ाने वाले देशों में पोलैंड सबसे आगे था। कभी यदि पोलैंड को भारत की जरूरत पड़ी तो वह भी पीछे नहीं हटेगा।  

भारत हमेशा शांति चाहता है
पीएम ने कहा, ' भारत हमेशा विश्व में शांति व्यवस्था बनी रहे इस पर जोर देता है। यह दौरान एक-दूसरे से युद्ध का नहीं बल्कि मानव जाति के खिलाफ खतरा उत्पन्न करने वाली ताकतों से एकजुट होकर लड़ने का है। इसी लिए भारत युद्ध से ज्यादा बातचीत पर जोर देता है। विश्व में शांति रहेगी तभी सभी देश विकास करेंगे।

भारतीय छात्रों की मदद के लिए पोलैंड का शुक्रिया 
पीएम ने कहा कि रूस और यूक्रेन युद्ध के दौरान भारतीय छात्रों की मदद के लिए पोलैंड का मैं शुक्रिया अदा करता हूं। आपने युद्ध क्षेत्र में फंसे हुए भारतीय छात्रों की मदद की वह हमने देखा था। आपने उनके खाने पीने की व्यवस्था की, उनकी जान बचाने के लिए अपने दरवाजे खोले, भारतीय छात्रों के लिए वीजा की जरूरत को भी हटा दिया था जो हम भूल नहीं सकते हैं। 

कबड्डी के जरिए भी हम जुड़े 
उन्होंने कहा, ‘ हम कबड्डी खेल के जरिए भी एक दूसरे से जुड़े हैं। यह अद्भुत खेल भारत से होकर ही पोलैंड पहुंचा था और भी यहां आपने इसे शीर्ष पर पहुंचा दिया। पोलैंड पहली बार कबड्डी चैंपियनशिप की मेजबानी करने जा रहा है। मैं उनकी टीम को शुभकामनाएं देता हूं।’ 

Share this article
click me!

Latest Videos

Amit Shah LIVE: प्रधानमंत्री गरीब परिवार में पैदा हुए लेकिन 15 देशों ने उन्हें सम्मान दिया
कोलकाता केस: पुलिस इन 10 बड़ी गलतियों ने छीना ममता बनर्जी का सुकून । Kolkata Doctor Case
अमित शाह ने 'राहुल बाबा' को बताया झूठ बोलने की मशीन, पूछे कई सवाल । Amit Shah । Rahul Gandhi
बुलडोजर एक्शन पर लगी सुप्रीम रोक, कोर्ट ने दे दिया अल्टीमेटम । Supreme Court on Bulldozer Action
PM Modi LIVE: अहमदाबाद में विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन