PM मोदी ने की जिनपिंग की Hongqi L5 कार की सवारी, जानिए क्या है इसकी खासियत?

Published : Sep 01, 2025, 05:08 PM ISTUpdated : Sep 01, 2025, 06:07 PM IST
Xi Jiping Hongqi L5

सार

PM Narendra Modi China Tour: पीएम मोदी फिलहाल दो दिन की चीन यात्रा पर हैं। इस दौरान चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अपनी स्पेशल लग्जरी कार होंगकी L5 की सवारी कराई। ये गाड़ी चीन आने वाले बेहद खास मेहमानों के लिए रिजर्व रहती है। 

PM Modi Riding Xi Jinping Luxury Car Hongqi L5: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय चीन के दो दिवसीय दौरे पर हैं, जो भारत के लिए एक अहम कूटनीतिक अवसर है। चीन यात्रा के दौरान मोदी जब तियानजिन पहुंचे तो उन्हें चीनी राष्ट्रपति की होंगकी एल5 कार में ले जाया गया। ये लग्जरी गाड़ी शी जिनपिंग की ऑफिशियल यात्राओं के लिए पसंदीदा लग्जरी सेडान है। इस 'मेड इन चाइना' गाड़ी को का इस्तेमाल टॉप लोगों के लिए ही किया जाता है। आइए जानते हैं जिनपिंग की इस आलीशान कार होंगकी L5 की खासियत।

Hongqi L5: स्पेसिफिकेशन और परफॉर्मेंस

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, होंगकी एल5 में 6.0-लीटर V12 इंजन लगा है, जो 400 हॉर्सपावर से ज्यादा की पावर देता है। ये गाड़ी 8.5 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ़्तार पकड़ सकती है। इसकी मैक्सिमम स्पीड करीब 210 किमी/घंटा है। होंगकी एल5 5.5 मीटर (18 फीट) से ज्यादा लंबी है और इसका वजन 3 टन से ज्यादा है।

ये भी देखें : SCO समिट में मोदी-पुतिन की कार डिप्लोमेसी: 10 मिनट इंतजार और 45 मिनट तक सीक्रेट बात

Hongqi L5: लेदर कुशनिंग के साथ वुडन इंटीरियर

इंटीरियर और केबिन की बात करें तो होंगकी एल5 में लेदर की कुशनिंग के साथ वुडन की सजावट है। कल्चरल डिटेल्स के साथ इसके भीतर बड़ी-बड़ी सीटें हैं। पीछे की सीटों पर एंटरटेनमेंट स्क्रीन के साथ-साथ मालिश, हीटिंग और वेंटिलेशन फैसेलिटीज भी मौजूद हैं। इसके अलावा, इस लग्जरी कार में अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, पार्किंग सेंसर और 360-डिग्री कैमरे जैसे सिक्योरिटी फीचर भी मौजूद हैं।

होंगकी एल5 सिक्योरिटी: बुलेटप्रूफ कांच और व्हील

सिक्योरिटी की बात करें तो इस कार को ज्यादातर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग अपनी ऑफिशियल यात्राओं के लिए यूज करते हैं, ऐसे में इस गाड़ी में एडवांस्ड सिक्योरिटी फीचर्स दिए गए हैं। एल5 में बुलेटप्रूफ ग्लास के साथ बुलेटप्रूफ पहिए, अंदर की तरफ आर्मर प्लेटिंग और कई अन्य हाई-लेवल सिक्योरिटी फीचर्स मौजूद हैं। होंगकी केवल टॉप लेवल के लोगों के लिए ही रिजर्व रखी गई है। इस कार को 1958 में लॉन्च किया गया था और मूल रूप से इसका प्रोडक्शन केवल कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं के लिए किया जाता था। माओत्से तुंग के शासनकाल में होंगकी कारें पूरी तरह से हैंडमेड होती थीं।

Hongqi L5 की कीमत कितनी है?

होंगकी एल5 की कीमत 50 लाख युआन (लगभग 7 करोड़ रुपये) है। ये चीन की सबसे महंगी कारों में शामिल है। बता दें कि होंगकी कार 1958 में लॉन्च होने के बाद 1981 में इसका प्रोडक्शन बंद हो गया था। हालांकि, 1990 के आसपास इसे फिर से बनाना शुरू किया गया। 1995 से 2006 के बीच होंगकी को मंदी का सामना करना पड़ा। इसके बाद 2018 में FAW ने होंगकी को एक नए डिजाइन और 'मेड इन चाइना' लग्जरी आइडेंटिटी के साथ एक बार फिर रीलॉन्च किया। इसके बाद इसकी बिक्री में जबर्दस्त उछाल आया और 2018 में ये 33,000 यूनिट से बढ़कर 2021 में 3,00,000 तक पहुंच गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2024 में होंगकी की बिक्री 4,11,000 यूनिट को पार कर गई।

ये भी पढ़ें : पाकिस्तानी PM के सामने प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकवाद पर दिया कड़ा मैसेज, पहलगाम का किया जिक्र

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

मुनीर को गिरफ्तार करें और भारत से माफी मांगे ट्रंप-पूर्व पेंटागन अफसर की चौंकाने वाली डिमांड क्यों?
अफगानिस्तान-पाकिस्तान बॉर्डर पर टशन, भयानक फायरिंग में 4 नागरिक की मौत