भारत और भूटान के बीच 9 समझौते हुए, मोदी ने कहा- भूटान जैसा दोस्त और पड़ोसी कौन नहीं चाहता

Published : Aug 17, 2019, 07:52 PM IST
भारत और भूटान के बीच  9 समझौते हुए, मोदी ने कहा- भूटान जैसा दोस्त और पड़ोसी कौन नहीं चाहता

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दो दिन के दौरे भूटान पहुंचे। यहां भूटान के प्रधानमंत्री लोते शेरिंग ने थिंपू के पारो इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मोदी का स्वागत किया। 

थिंपू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दो दिन के दौरे भूटान पहुंचे। यहां भूटान के प्रधानमंत्री लोते शेरिंग ने थिंपू के पारो इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मोदी का स्वागत किया। भूटान और भारत के बीच हाइड्रो पॉवर प्रोजेक्ट, नॉलेज नेटवर्क, मल्टी स्पेशलिएटी हॉस्पिटल समेत 9 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। मोदी ने भारतीय समुदाय के लोगों से भी मुलाकात की।

शेरिंग के साथ सांझा बयान पर मोदी ने कहा, ''भूटान जैसा दोस्त और पड़ोसी कौन नहीं चाहता। यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि भारत भूटान के विकास में हिस्सेदार है। डॉ शेरिंग की प्राथमिकता अपने नागरिकों को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने की रही है। हम मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल तैयार करने में उनकी मदद करेंगे।''

मोदी और शेरिंग ने यहां इसरो के ग्राउंड स्टेशन, मेंगदेछू पनबिजली परियोजना समेत 5 प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया। भारत के प्रधानमंत्री ने यहां रूपे कार्ड भी लॉन्च किया। भारतीय समुदाय के लोगों ने मुलाकात के दौरान भारत माता की जय और मोदी जिंदाबाद के नारे भी लगाए।

 

 

मोदी को एयरपोर्ट पर ही गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Iran Protest: मौतों का आंकड़ा 2000 के पार, एक साथ 4 मोर्चों पर जंग लड़ रहा ईरान
Iran: कौन है 26 साल का सुल्तानी जिसे फांसी पर लटकाएगा ईरान