पाकिस्तानी PM के सामने प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकवाद पर दिया कड़ा मैसेज, पहलगाम का किया जिक्र

Published : Sep 01, 2025, 10:49 AM ISTUpdated : Sep 01, 2025, 11:49 AM IST
PM Modi At SCO Meeting 2025

सार

PM Modi On Terrorism At SCO Meeting: चीन के तियानजिन में आयोजित शंघाई सहयोग परिषद की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद के मुद्दे पर बिना नाम लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ पर निशाना साधा।

SCO Summit 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन दौरे के दूसरे दिन तियानजिन में आयोजित एससीओ शिखर सम्मेलन में पहुंचे। सम्मेलन से पहले वे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ एक मंच पर नजर आए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में पहलगाम हमले का जिक्र करते हुए पाकिस्तान का नाम लिए बिना सीमापार आतंकवाद पर कड़ा संदेश दिया। सदस्य देशों ने 22 अप्रैल 2025 को हुए पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना जताते हुए कहा कि दोषियों को सजा मिलनी चाहिए।

"आतंकवाद शांति की राह में सबसे बड़ा खतरा"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तियानजिन में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आतंकवाद शांति की राह में सबसे बड़ा खतरा है। मोदी ने आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को बिना नाम लिए निशाना बनाया। उन्होंने कहा, “भारत पिछले चार दशकों से आतंकवाद का दंश झेल रहा है। हाल ही में हमने पहलगाम में आतंकवाद का सबसे बुरा रूप देखा।”

SCO समिट में क्या बोले पीएम मोदी?

पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद हर किसी के लिए खतरा है और कोई भी देश खुद को इससे पूरी तरह सुरक्षित नहीं समझ सकता। पीएम मोदी ने SCO देशों से कहा कि आतंकवाद, अलगाववाद और उग्रवाद किसी भी राष्ट्र की शांति, समृद्धि और स्थिरता के लिए बड़ी चुनौतियां हैं। पीएम मोदी ने कहा कि भारत SCO में सक्रिय भूमिका निभा रहा है। भारत ने अल-कायदा से जुड़े समूहों के खिलाफ संयुक्त जानकारी अभियान शुरू किया है और आतंकवाद को फंड करने के खिलाफ लगातार आवाज उठाई है। उन्होंने कहा, "सुरक्षा, शांति और स्थिरता किसी भी देश के विकास की आधारशिला हैं। आतंकवाद एक आम चुनौती है, जिसे मिलकर हल करना होगा।"

पीएम मोदी ने सभी देशों को भारत के विकास के लिए किया आमंत्रित

पीएम मोदी ने सभी देशों को भारत के विकास के सफर का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने कहा, "आज भारत सुधार, प्रदर्शन और परिवर्तन के मंत्र के साथ आगे बढ़ रहा है। हमने हर चुनौती को अवसर में बदलने की कोशिश की है। मैं आप सभी को भारत के विकास यात्रा में शामिल होने का आमंत्रण देता हूं।"

 

 

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने एससीओ को नए तरीके से समझाया। उन्होंने कहा कि भारत ने एससीओ में हमेशा सक्रिय और सकारात्मक भूमिका निभाई है। मोदी ने बताया कि भारत की एससीओ नीति तीन बातों पर आधारित है। Security, C- Connectivity and O - Opportunity।

 

यह भी पढ़ें: SCO में पुतिन-मोदी में हुई गर्मजोशी भरी मुलाकात-देखें कुछ खास तस्वीरें...

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

फील्ड मार्शल असीम मुनीर पर इमरान के आरोपों का आर्मी ने दिया जवाब, बताया 'मेंटली इल'
मुनीर को गिरफ्तार करें और भारत से माफी मांगे ट्रंप-पूर्व पेंटागन अफसर की चौंकाने वाली डिमांड क्यों?