SCO Summit 2025: SCO समिट शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रपति पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की तस्वीरें सामने आई हैं। तस्वीरों में तीनों नेता आपस में बातचीत करते और मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं।
PM Modi In SCO Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 साल बाद चीन के दौरे पर गए हैं। आज पीएम मोदी का चीन दौरे का आज दूसरा दिन है। हाल ही में उन्होंने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की थी। वहीं, आज SCO शिखर सम्मेलन से पहले उनकी तस्वीरें सामने आईं, जिसका पूरी दुनिया को इंतजार था। तस्वीरों में पीएम मोदी, शी जिनपिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन एक मंच पर नजर आ रहे हैं। पुतिन ने पीएम मोदी को देखते ही गले लगाया। दोनों नेता की हाथ मिलाते और गले लगते हुए कई तस्वीरें सामने आई हैं।

SCO शिखर सम्मेलन शुरू होने से पहले पीएम मोदी
SCO शिखर सम्मेलन शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रपति पुतिन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग एक साथ नजर आए। शंघाई सहयोग संगठन की बैठक से पहले तीनों नेताओं के बीच आपस में कुछ बातचीत करते हुए नजर आए।

हंसते-मुस्कुराते हुए नजर आए तीनों नेता
तीनों नेताओं के बातचीत करते समय ऐसा लग रहा था जैसे वे पुराने दोस्त हों। इस दौरान पुतिन ने पीएम मोदी का हाथ थाम लिया और हंसते-मुस्कुराते हुए नजर आए।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें
पीएम मोदी ने ये तस्वीरें अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी शेयर की। तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "राष्ट्रपति पुतिन से मिलकर हमेशा खुशी होती है।" यह तस्वीरें ऐसे समय में आई हैं जब अमेरिका ने रूस से तेल खरीदने के मामले को लेकर भारत पर 50 प्रतिशत का टैरिफ लगाया है।
