Invest India Conference में पीएम मोदी ने कहा, भारत का आज और कल मजबूत, यहां हर किसी के लिए बिजनेस का मौका

पीएम मोदी ने कहा, कोविड के बाद की दुनिया में हमें विभिन्न प्रकार की समस्याओं के बारे में सुनने को मिलेगा। विनिर्माण की समस्या, आपूर्ति श्रृंखला की समस्या, PPE की समस्या आदि। हालांकि, भारत में हमने इन समस्याओं को आने नहीं दिया। भारत दुनिया में फार्मेसी की भूमिका निभा रहा है। हमने अब तक लगभग 150 देशों को दवा उपलब्ध कराई है। 

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन्वेस्ट इंडिया कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। कनाडा में होने वाले इस कार्यक्रम का आयोजन वर्चुअल माध्यम से किया गया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, कई ऑडियांस में कई चीजें कॉमन हैं। ऑडियंस में वैसे लोग हैं जो निवेश के फैसले लेते हैं। मैं आपसे पूछता हूं कि आप किसी देश में निवेश करने से पहले क्या सोचते हैं।

"हम समाधान की धरती बनकर उभरे"

Latest Videos

पीएम मोदी ने कहा, कोरोना के बाद की दुनिया में आप कई तरह की दिक्कतों के बारे में सुनेंगे। मैन्युफैक्चरिंग, सप्लाई चेन, पीपीई आदि कि प्रॉब्लम के बारे में आप सुनेंगे। हालांकि भारत ने इन्हें प्रॉब्लम बनने नहीं दिया है। हम समाधान की धरती बनकर उभरे हैं।

"कोरोना में 150 देशों को दवा उपलब्ध कराई"

पीएम मोदी ने कहा, कोविड के बाद की दुनिया में हमें विभिन्न प्रकार की समस्याओं के बारे में सुनने को मिलेगा। विनिर्माण की समस्या, आपूर्ति श्रृंखला की समस्या, PPE की समस्या आदि। हालांकि, भारत में हमने इन समस्याओं को आने नहीं दिया। भारत दुनिया में फार्मेसी की भूमिका निभा रहा है। हमने अब तक लगभग 150 देशों को दवा उपलब्ध कराई है। इस वर्ष मार्च-जून के दौरान हमारे कृषि निर्यात में 23% की वृद्धि हुई। यह तब हुआ जब पूरा देश कड़े तालाबंदी में था। 

"भारत का आज मजबूत है, कल भी मजबूत होगा"

पीएम ने कहा, भारत का आज और कल मजबूत है। आज, प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) बहुत अच्छी तरह से उदारीकृत है। हमने एक मजबूत बॉन्ड बाजार विकसित करने के लिए महत्वपूर्ण सुधार किए हैं। पीएम ने कहा, FDI के लिए कई सुधार किए गए हैं। हमने सॉवरिन वेल्थ और पेंशन फंड के लिए एक अनुकूल टैक्स व्यवस्था बनाई है। 

"भारत में माइंडसेट और बाजार में बदलाव हो रहा है"

पीएम ने कहा, आज बाजार को लेकर भारत की सोच में तेजी से बदलाव हुआ है। भारत ने शिक्षा, श्रम और कृषि के क्षेत्र में रिफॉर्म किए हैं, जिससे लगभग हर भारतीय प्रभावित होगा। आज भारत में माइंडसेट और मार्केट में बदलाव हो रहा है। कंपनी ऐक्ट के कई प्रावधानों को हमने डिरेग्युलराइज और डिक्रिमिनलाइज किया है। हम सभी सेक्टरों में एसेट्स को मॉनिटाइज कर रह हैं, चाहे एयरपोर्ट हो, रेलवे हो, हाइवे हो या पावर ट्रांसमिशन हो।

"भारत में हर किसी के लिए निवेश करने का मौका"

पीएम मोदी ने कहा, कनाडा दुनिया के बड़े और बेहतरीन इन्फ्रास्टक्चर का घर है। कनाडा के पेशन फंड्स भारत में निवेश करने वाले शुरुआती लोग थे। भारत में हर किसी के लिए निवेश और बिजनस करने का मौका है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी