अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के बीच आज वाइस प्रेसिडेंशियल डिबेट हुई। रिपब्लिक पार्टी की तरफ से उपराष्ट्रपति माइक पेन्स और डेमोक्रेट पार्टी की ओर से कमला हैरिस उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हैं। डिबेट में पहला मुद्दा कोरोना महामारी था।
नई दिल्ली. अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के बीच आज वाइस प्रेसिडेंशियल डिबेट हुई। रिपब्लिक पार्टी की तरफ से उपराष्ट्रपति माइक पेन्स और डेमोक्रेट पार्टी की ओर से कमला हैरिस उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हैं। डिबेट में पहला मुद्दा कोरोना महामारी था।
कोरोना पर क्या डिबेट हुई?
कोरोना के मुद्दे पर कमला हैरिस ने शुरुआत में आक्रामक रुख अपनाया। उन्होंने कहा, कोरोना के मुद्दे पर ट्रम्प सरकार पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है। नाकामी के हजारों उदाहरण दिए जा सकते हैं। कमला हैरिस ने कहा ट्रम्प की सरकार दूसरी बार चुनाव जीतने लायक नहीं है। ट्रम्प सरकार ने कोरोना महामारी को छिपाने की कोशिश की। राष्ट्रपति को 28 जनवरी को ही कोरोना की जानकारी हो गई थी, फिर भी हाथ पर हाथ रखे बैठे रहे।
इस पर रिपब्लिक पार्टी की तरफ से उपराष्ट्रपति उम्मीदवार माइक पेन्स ने कहा, हमने चीन से आने वाले लोगों पर रोक लगाई। इससे हजारों अमेरिकियों की जान बचाई जा सकी। हर बात के लिए राष्ट्रपति ट्रम्प को दोषी क्यों ठहरा रही हैं। उन्होंने चीन से आने वाले लोगों पर रोक लगाकर दिखा दिया कि वे कितने सख्त फैसले ले सकते हैं।
कोरोना वैक्सीन पर क्या डिबेट हुई?
कोरोना वैक्सीन पर कमला हैरिस ने चौंकाने वाले जवाब दिए। उन्होंने कहा कि अगर वैक्सीन आ जाए और राष्ट्रपति ट्रम्प उसे लगवाने के लिए कहें तो भी मैं नहीं लगवाऊंगी। अगर डॉक्टर कहते हैं कि वैक्सीन लगवाई जा सकती है तो मैं लगवाऊंगी। उन्होंने यह जवाब देकर बताया कि उन्हें ट्रम्प पर एकदम भरोसा नहीं है।
पेन्स ने कमला हैरिस का काउंटर किया। उन्होंने कहा, आप वैक्सीन के मुद्दें पर राजनीति कर रही हैं। लोगों को क्या मैसेज दे रही हैं। इसपर राजनीति बंद करिए। यह लोगों की जिंदगी से जुड़ा मामला है।
ट्रम्प की तबीयत पर भी डिबेट हुई
ट्रम्प की तबीयत पर भी डिबेट हुई। इसकी शुरुआत तब हुई, जब मॉडरेटर सुसान पेज ने रिपब्लिक पार्टी से पूछा, क्या अमेरिका के लोग राष्ट्रपति की सेहत के बारे में जान सकेंगे। इसपर पेन्स ने कहा, इस बारे में गलत बातें फैलाई जा रही है। जो जरूरी होगी वह जानकारी दी जाएगी।
पेन्स के जवाब पर कमला हैरिस ने कहा, राष्ट्रपति अपनी सेहत के बारे में जानकारी क्यों नहीं देते। ये बात देश के सामने लानी चाहिए।
साल्ट लेक सिटी में हुई वाइस प्रेसिडेंशियल डिबेट