PM Modi's US Visit: क्या है आर्टमिस समझौता? जिसमें शामिल हुआ भारत, अमेरिकी VP कमला हैरिस ने पीएम मोदी को कहा 'थैंक्स'

Published : Jun 24, 2023, 12:28 PM ISTUpdated : Jun 24, 2023, 12:43 PM IST
pm modi kamala harris

सार

भारत ने आर्टमिस समझौते (Artemis Accords) में शामिल होने का फैसला किया है। इस पर अमेरिकी उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस (US VP Kamala Harris) ने पीएम मोदी (PM Modi) को थैंक्स कहा है। 

PM Modi's US Visit. अमेरिका की उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस ने प्रधानमंत्री को आर्टमिस समझौते में शामिल होने पर धन्यवाद कहा है। पीएम मोदी शुक्रवार को स्टेट लंच में शामिल हुए, जहां वाइस प्रेसीडेंट कमला हैरिस ने कहा कि मैं व्यक्तिगत तौर पर पीएम मोदी को धन्यवाद कहना चाहती हूं। मैं नेशनल स्पेस काउंसिल की तरफ से भी धन्यवाद कहूंगी क्योंकि आपके नेतृत्व में भारत हमारे स्पेस और अर्थ-साइंस सैटेलाइट प्रोग्राम में शामिल हुआ है, जो कि क्लाइमेट क्राइसिस के लिए काम करता है।

क्या है आर्टमिस समझौता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 जून 2023 को आर्टमिस समझौते में शामिल होने का ऐलान किया। दरअसल, आर्टमिस समझौता 2025 में मानव को चंद्रमा पर बसाने का मिशन है, जिसका नेतृत्व अमेरिका कर रहा है। आर्टमिस एकॉर्ड एक तरह का नॉन बाइंडिंग मल्टीलेटेरल एरेंजमेंट है, जो यूनाइटेड स्टेट सरकार और दुनिया के दूसरे देशों की सरकारों के बीच समझौता करता है। इसमें भारत के शामिल होने पर कमला हैरिस ने कहा कि जब मैं आपसे पहली बार व्हाइट हाउस में मिली तो आर्टमिस एकार्ड में शामिल होने के लिए कहा और अब मैं बेहद खुश हूं क आप इसमें शामिल हो रहे रहे हैं।

वाशिंगटन में स्टेट लंच में शामिल रहे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी दौरे के अंतिम दिन वाशिंगटन में स्टेट लंच में शामिल हुए। इस दौरान उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस और यूएस सेक्रेटरी ऑफ स्टेर एंटनी ब्लिंकन भी मौजूद रहे। साथ ही अमेरिका के अलग-अलग क्षेत्रों के दिग्गज भी इस दौरान मौजूद रहे। भारतीय प्रधानमंत्री ने आर्टमिस एकॉर्ड में शामिल होने का ऐलान किया। इसके बाद जारी ज्वाइंट प्रेस स्टेटमेंट में कहा गया है हमने आज भारत-अमेरिका संबंधों को नई ऊंचाई प्रदान की है। भारत ने अमेरिका के ग्लोबल स्ट्रेटजिक पार्टनरशिप प्रोग्राम में शामिल होने का फैसला किया है।

भारत-अमेरिका के बीच हुए हैं कई समझौते

पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे पर भारत-अमेरिका के बीच निवेश को लेकर कई समझौते हुए हैं। तकनीकी ट्रांसफर से लेकर डिजिटल इंडिया और डिफेंस सेक्टर में निवेश का ऐलान हुआ है। इसके अलावा जो अमेरिकी कंपनियां पहले से ही भारत में काम कर रही हैं, उनकी व्यापारिक बाधाओं को दूर करने के निर्णय हुए हैं। अमेरिका ने भी H1-B Visa को लेकर रणनीति में बदलाव किया है। भारत अमेरिका के सिएटल में एक कांसुलेट खोलेगा, वहीं अमेरिका भी भारत में दो कांसुलेट खोलेगा।

यह भी पढ़ें

PM Modi's US Visit की 8 बड़ी डील: गूगल-अमेजन करेंगे अरबों का निवेश, GE के साथ डिफेंस समझौता, जानें भारत को क्या-क्या मिला?

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

ट्रंप का कोर-फाइव प्लान: भारत को सुपरक्लब में शामिल करने की तैयारी-सच क्या है?
RBI का बड़ा बदलाव: UAE में रहने वाले NRI को बैंक अकाउंट के नियमों में बड़ी राहत-जानें पूरी अपडेट