PM Modi's US Visit: प्रेसीडेंट बाइडेन ने पीएम मोदी को गिफ्ट किया स्पेशल टी-शर्ट, जानें क्या हैं AI के नए मायने?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के अमेरिकी दौरे के आखिरी दिन प्रेसीडेंट बाइडेन (President Joe Biden) ने पीएम मोदी को एक स्पेशल टी-शर्ट गिफ्ट किया है। इस पर विशेष कोट भी लिखा हुआ है।

 

Manoj Kumar | Published : Jun 24, 2023 1:52 AM IST / Updated: Jun 24 2023, 07:24 AM IST

PM Modi's US Visit. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक स्पेशल टी-शर्ट गिफ्ट किया है। इस पर विशेष कोट भी लिखा है जिसका जिक्र पीएम मोदी ने अपनी स्पीच के दौरान किया था। टी-शर्ट पर AI लिखा है, यानि अमेरिका इंडिया। यही बात पीएम मोदी ने अमेरिकी कांग्रेस के संबोधन में भी कही थी। पीएम मोदी ने दौरे के आखिरी दिन प्रवासी भारतीयों को संबोधित किया है।

दुनिया की बड़ी कंपनियों में भारतीय टैलेंट-पीएम मोदी

रोनाल्ड रीगन बिल्डिंग में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया की दिग्गज कंपनियों का नेतृत्व भारतीय टैलेंट कर रहा है। यह किसी भी देश के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि यहां इतनी बड़ी संख्या में लोगों को देखकर ऐसा लगता है कि अमेरिका में एक भारत श्रेष्ठ भारत का सुंदर सीन दिखाई दे रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि यहां दूर-दूर से लोग आए हैं और ऐसा लग रहा है कि जैसे मिनी इंडिया उमड़ आया है।

दुनिया की दिग्गज कंपनियां करेंगी भारत में निवेश

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में बताया कि बोइंग कंपनी भारत में 100 अरब डॉलर का निवेश करने वाली है। इसके अलावा गूगल कंपनी भी भारत में अपना ग्लोबल फिटनेस सेंटर भी खोलने वाली है। इसके अलावा भारत में कई कंपनियां निवेश करने के लिए तैयार हैं।

अमेरिका से मिस्र के लिए रवाना हुए पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमेरिका दौरा समाप्त हो गया है और वे अमेरिका से मिस्र के लिए रवाना हो चुके हैं। मिस्र में प्रधानमंत्री दो दिवसीय यात्रा पर सबसे पहले राजधानी काहिरा पहुंचेंगे। वहां पर 11वीं सदी में बनाए गए अल-हकीम मस्जिद भी जाएंगे। यहां करीब आधे घंटे तक पीएम मोदी ठहरेंगे। पीएम मोदी यहां दाउदी बोहरा समुदाय से मुलाकात करेंगे। पीएम मोदी मिस्र में द्विपक्षीय वार्ता करेंगे और कई एग्रीमेंट पर भी हस्ताक्षर किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें

फिर बढ़ा भारत का विदेशी मुद्रा भंडार, 2.35 बिलियन डॉलर की तेजी के साथ पहुंचा इतने बिलियन डॉलर

 

Share this article
click me!