पीएम मोदी ने अपनी अमेरिकी यात्रा (PM Modi US Visit) के दौरान राष्ट्रपति जो बाइडेन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडन को खास उपहार दिए। जिल बाइडेन को 7.5 कैरेट का ग्रीन डायमंड गिफ्ट किया गया।
PM Modi US Visit: पीएम मोदी ने अपने राजकीय दौरे के दौरान व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति जो बाइडेन और जिल बाइडेन से मुलाकात की। इस दौरान पीएम मोदी ने फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन को 7.5 कैरेट का ग्रीन डायमंड गिफ्ट किया। इसी के साथ जो बाइडेन को चंदन का डिब्बा गिफ्ट किया गया। इस चंदन के डिब्बे को जयपुर के शिल्पकार ने बनाया है। डिब्बे के अंदर भगवान गणेश की मूर्ति और दीया मौजूद था। इसी के साथ दृष्टसहस्त्रचन्द्रों भी इसमें मौजूद थी।