PM Modi in Sydney: पीएम मोदी ने ग्लोबल गवर्नेंस को दिया नया मंत्र- 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Australia Visit) सिडनी में 20 हजार से अधिक भारतीयों को संबोधित कर रहे हैं। सिडनी में भव्य कार्यक्रम के दौरान ओलंपिक स्टेडियम खचाखच भरा हुआ है।

PM Modi Australia Visit. सिडनी के ओलंपिक स्टेडियम में पीएम मोदी के कार्यक्रम के लिए भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री अल्बनीज भगवा रंग की टाई पहनकर कार्यक्रम में पहुंचे और कहा कि प्रधानमंत्री मोदी बॉस हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इसी वर्ष मुझे प्रधानमंत्री जी का भारत की धरती पर अहमदाबाद में स्वागत करने का अवसर मिला था। आज उन्होंने यहां लिटिल इंडिया के फाउंडेशन स्टोन का उद्घाटन करने में साथ दिया है। पीएम मोदी ने कहा कि जब मैं 2014 में यहां आया था तो आपसे वादा किया था कि आपको फिर भारत के किसी प्रधानमंत्री का 28 साल इंतजार नहीं करना पड़ेगा। तो लीजिए यहां सिडनी में, इस एरीना में मैं फिर आपके साथ हूं। मैं अकेला नहीं आया हूं, पीएम अल्बनीज मेरे साथ आए हैं।

पीएम मोदी ने भारत की क्षमता से कराया दुनिया को अवगत

Latest Videos

पीएम मोदी ने सिडनी में कहा कि आज आईएमएफ भारत को ग्लोबल इकॉनमी का ब्राइट स्पॉट मानता है। वर्ल्ड बैंक का विश्वास है कि ग्लोबल हेडविंड्स को अगर कोई चुनौती दे रहा है तो वो भारत है। भारत मदर ऑफ डेमोक्रेसी है, हमारे यहां हजारों साल की विरासत है। हमने समय के अनुसार खुद को ढाला है लेकिन अपने मूल सिद्धांतों पर, फंडामेंटल पर टिके रहे हैं। जब भारत अपनी जी-20 प्रेसीडेंसी की थीम तय करता है तो कहता है- वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर। जब भारत पर्यावरण की रक्षा के लिए सोलर एनर्जी के बड़े लक्ष्य तय करता है तो कहता है- वन सन, वन वर्ल्ड, वन ग्रिड। जब भारत वैश्विक समुदाय के स्वास्थ्य की बात करते है तो कहता है- वन अर्थ, वन हेल्थ। पीएम मोदी ने कहा कि हमारी डोमेस्टिक गवर्नेंस का आधार और ग्लोबल गवर्नेंस का विजन है- सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास।

3C से 3E तक पहुंचा भारत-ऑस्ट्रेलिया का संबंध

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक समय था जब कहा जाता था कि भारत-ऑस्ट्रेलिया के संबंध 3सी डिफाइन करते हैं। यानि कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और करी। इसके बाद कहा गया कि दोनों देशों के संबंध 3डी पर आधारित हैं, यानि डेमोक्रेसी, डायस्पोरा और दोस्ती। कुछ लोगों ने यह भी कहा कि भारत-ऑस्ट्रेलिया संबंध 3ई यानि एनर्जी, इकॉनमी और एजुकेशन के आधार पर आगे बढ़ रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि म्यूचुअल ट्रस्ट और म्यूचुअल रेस्पेक्ट सिर्फ भारत-ऑस्ट्रेलिया के डिप्लोमेटिक रिश्तों से विकसित नहीं हुआ है। इसकी असली वजह है आप ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले हर एक भारतीय। इसकी असली वजह हैं ऑस्ट्रेलिया के ढाई करोड़ से ज्यादा सिटिजंस।

 

 

क्रिकेट के बाद टेनिस और फिल्में भी हमें जोड़ रही हैं- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारे बीच भौगोलिक दूरी जरूर है लेकिन हिंद महासागर हमें आपस में जोड़ता है। हमारी जीवनशैलियां भले ही अलग हैं लेकिन योग हमें जोड़ता है। क्रिकेट से हम न जाने कबसे जुड़े हैं लेकिन अब फिल्में और टेनिस भी हमें जोड़ रहा है। दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऑटोमोबिल मार्केट जिस देश में है, वो है इंडिया। दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा सिविल एविएशन मार्केट भारत है। अब जो देश अगले 25 साल में विकसित होने के लक्ष्य से आगे बढ़ रहा है, वह है भारत। पीएम ने कहा कि आज जो देश राइस, व्हिट, सुगकेन प्रोडक्शन में दुनिया में दूसरे नंबर पर है, वह है भारत। फ्रूट और वेजिटेबल मामले में हम दो नंबर पर हैं। दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम भारत में है।

सिडनी में और क्या बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा आज जो देश फिनटेक अडाप्शन रेट में नंबर वन है, वो है भारत। आज जो देश मिल्क प्रोडक्शन के मामले में दुनिया में नंबर वन है, वो है भारत। आज जो देश इंटरनेट यूजर्स की संख्या में दुनिया में नंबर दो पर है, वो है भारत। आज जो देश दुनिया में लार्जेस्ट मोबाइल मैन्युफैक्चरर है, वो है भारत। आज दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे युवा टैलेंट फैक्ट्री जिस देश में है, वो है भारत। कोरोना महामारी में जिस देश ने दुनिया का सबसे तेज वैक्सीनेशन प्रोग्राम चलाया, वो देश है भारत। आज दुनिया की सबसे तेज अर्थव्यवस्था जिस देश की है, वो देश है भारत। पीएम मोदी ने कहा कि हमारे क्रिकेट के रिश्ते 75 साल पुराने हो गए। क्रिकेट की फील्ड पर मुकाबला जितना रोचक होता है, उतनी ही गहरी ऑफ द फील्ड हमारी दोस्ती है।

PM Modi Australia Visit: मोदी एयरवेज से पहुंचे लोग

इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भारी संख्या में लोग सिडनी पहुंचे। लोगों की भीड़ को देखते हुए स्पेशल फ्लाइट्स चलाई गईं। ऐसी ही एक फ्लाइट का नाम मोदी एयरवेज रखा गया है, जिसमें डेढ़ सौ से ज्यादा भारतीय तिरंगे के परिधान पहनकर सिडनी पहुंचे। यह ग्रुप ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न से सिडनी पहुंचा है। वहीं सिडनी के ओलंपिक स्टेडियम के बाहर लोगों की लंबी कतार लगी और कुछ ही देर में स्टेडियम खचाखच भर गया। 

 

यहां देखें पीएम मोदी का पूरा भाषण

यह भी पढ़ें

PM Modi Australia Visit: वैज्ञानिकों-कलाकारों से मिले प्रधानमंत्री मोदी, जानें ऑस्ट्रेलियाई ऑकन्स ने क्या कहा?

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts