प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर वैज्ञानिकों-कलाकारों सहित ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज लोगों से मुलाकात की है। उद्योगपतियों के बाद यह मुलाकातें भी बेहद महत्वपूर्ण हैं।

PM Modi Australia Visit. ऑस्ट्रेलिया के तीन दिन के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गजों से मुलाकात की है। इनमें नोबल पुरस्कार विजेता, वैज्ञानिक, कलाकार और सेलिब्रिटी कुक जैसी बड़ी हस्तियां शामिल हैं। ऑस्ट्रेलियाई दिग्गजों ने प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद अपने एक्सपीरियंस शेयर किए हैं और कहा कि पीएम की ऊर्जा काबिलेतारीफ है और वे भारत के बड़े सपने पालने वाले प्रधानमंत्री हैं।

Scroll to load tweet…

PM Modi Australia Visit: टॉयलेट वारियर मार्क बाला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टॉयलेट वारियर के नाम से मशहूर मार्क बाला से मुलाकात की है। मार्क बाला ने कहा कि पीएम मोदी ग्लोबल सैनिटेशन स्पेस के चेंजमेकर हैं। मार्क ने कहा मैं कोई राजनैतिक व्यक्ति नहीं हूं लेकिन जिस तरह से पीएम मोदी ने सैनिटेशन के सामाजिक प्रभाव पर काम किया है, दुनिया में कोई उनके आसपास भी नहीं है।

Scroll to load tweet…

PM Modi Australia Visit: सेलिब्रिटी कुक सारा टोड ने क्या कहा

ऑस्ट्रेलिया की मशहूर हस्ती और सेलिब्रिटी कुक सारा टोड ने पीएम मोदी से मुलाकात की। सारा ने कहा प्रधानमंत्री मोदी इंक्रीडेबल इंफ्लूएशंर हैं। उनके साथ मीटिंग का मौका मिला और बातचीत तो लगा कि आखिर क्यों लोग उनसे मिलना चाहते हैं। हमने कई मुद्दों पर चर्चा की है।

Scroll to load tweet…

PM Modi Australia Visit: नोबल विजेता ब्रायन पॉल श्मिट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के नोबल पुरस्कार विजेता ब्रायन पॉल श्मिट से मुलाकात की। इस दौरान विज्ञान और अनुसंधान जैसे विषयों पर चर्चा की गई। पॉल श्मिट ने पीएम मोदी को भारत के सबसे बेहतरीन नेताओं में एक बताया। कहा कि वे जिस तरह से लोगों से बात करते हैं, वह प्रेरणादायी होता है। हमारी मुलाकात बहुत आनंददायक रही।

Scroll to load tweet…

PM Modi Australia Visit: डेनियम मेट से मिले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन कलाकार डेनियल मेट से मुलाकात की है। मेट ने कहा पीएम मोदी बहुत ही क्रिएटिव हैं। उन्होंने आर्ट और कल्चर के क्षेत्र में दोनों देशों को एक जैसा बताया। मेट ने कहा कि कला के क्षेत्र में दोनों देश एक-दूसरे के सहयोग से नए मुकाम हासिल कर सकते हैं।

Scroll to load tweet…

PM Modi Australia Visit: रॉकस्टार गय सेबेस्टियन ने क्या कहा

पीएम मोदी ने मशहूर हस्तियों से मुलाकात के दौरान ऑस्ट्रेलियाई रॉकस्टार गय सेबेस्टियन से मुलाकात की। सेबेस्टियन ने कहा कि पीएम मोदी बहुत शांत व्यक्ति हैं और लोगों को रेस्पेक्ट के साथ सुनते हैं। उन्होंने मेरा एक गाना भी गुनगुनाया जो बहुत वायरल हुआ था। मेरी मां कानपुर की रहने वाली हैं तो हमने कुछ कॉमन चीजों पर भी बात की। मेरी मां पहुत खुशी हुईं कि मैंने पीएम मोदी से मुलाकात की।

यह भी पढ़ें

PM Modi Australia Visit: इंडस्ट्री लीडर्स से मिले भारतीय प्रधानमंत्री, जानें ऑस्ट्रेलियाई उद्योगपतियों ने क्या कहा?