PM Modi Australia Visit: ऑस्ट्रेलिया की मशहूर हस्ती और सेलिब्रिटी कुक सारा टोड ने पीएम मोदी से मुलाकात की। सारा ने कहा प्रधानमंत्री मोदी इंक्रीडेबल इंफ्लूएशंर हैं।
PM Modi Australia Visit: तीन देशों की यात्रा के अंतिम चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को आस्ट्रेलिया पहुंच गए। इस दौरान पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गजों से मुलाकात की है। इनमें नोबल पुरस्कार विजेता, साइंटिस्ट, और सेलिब्रिटी कुक जैसी बड़ी हस्तियां शामिल हैं। इस बीच प्रधानमंत्री ने वहां की सेलिब्रिटी शेफ सारा टॉड में भी मुलाकात की।
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद सेलिब्रिटी शेफ सारा टॉड ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी बेहद अविश्वसनीय शख्स हैं। मैं उनसे मिलकर खुद को भाग्यशाली महसूस कर रही हूं। मैं देख सकती हूं कि उन्हें अपने देश और विजिन की कितनी परवाह है। पीएम एक काफी प्रभावशाली व्यक्ति हैं और मुझे लगता है कि उन्होंने शानदार काम किया है।
इतना ही नहीं टॉड ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से प्रधानमंत्री के साथ हुई मुलाकात की तस्वीरें भी शेयर की हैं। अपनी पोस्ट में उन्होंने बताया कि पीएम मोदी और उनके बीच हुई चर्चा भारतीय व्यंजनों में आयुर्वेदिक और लॉकल इन्ग्रीडीअंट के इस्तेमाल और उनके फायदे पर केंद्रित थी।
भारत में भी रेस्त्रां चलाती हैं सारा टॉड
गौरतलब है कि टोड को 2014 में उस समय मशहूर हो गई थीं, जब उन्होंने कुकिंग गेम शो मास्टरशेफ ऑस्ट्रेलिया में भाग लिया था। वह गोवा में वागाटोर बीच पर Antares नाम से 400 सीटर बीच-साइड रेस्तरां और मुंबई में द वाइन रैक भी चलाती हैं।
पीएम मोदी से मिले नोबल पुरस्कार विजेता ब्रायन पॉल श्मिट
इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के नोबल पुरस्कार विजेता ब्रायन पॉल श्मिट से भी मुलाकात की। इस दौरान साइंस और रिसर्च जैसे विषयों पर चर्चा की। पॉल श्मिट ने पीएम मोदी को भारत के सबसे बेहतरीन नेताओं में एक बताया। कहा कि वे जिस तरह से लोगों से बात करते हैं,उससे काफी प्रेरणा मिलती है।