हिरोशिमा में जी7 देशों की बैठक में भाग लेने पहुंचे क्वाड सदस्य देशों के नेताओं ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति और सुरक्षा के लिए आपसी सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।
Quad Summit 2023: इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाली क्वाड समिट भले ही कैंसल हो गई हो, लेकिन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज, जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन जापान के हिरोशिमा में सालाना क्वाड में बैठक की। यह बैठक लगभग 30 मिनट चली। इस दौरान चारों देशों के नेताओं ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति और सुरक्षा के लिए आपसी सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।
इस बैठक के बाद जारी संयुक्त बयान में इंडो-पैसेफिक में स्थिरता और सुरक्षा पर जोर दिया गया है। इस दौरान सभी नेताओं ने चीन का नाम लिए बिना उस पर जमकर निशाना साधा और समुद्री इलाके की सुरक्षा का बार-बार जिक्र किया। बैठक में कई परियोजनाओं का भी ऐलान किया गया, जिनमें हिंद-प्रशांत क्षेत्र में समुद्र की तह में केबल नेटवर्क तैयार करना शामिल है।
बयान में कहा गया है कि हम बल-प्रयोग या दबाव बनाकर यथास्थिति को बदलने की एकतरफा कार्रवाई का सख्त विरोध करते हैं। हम विवादित मुद्दों की आढ़ में सैन्यीकरण, कोस्टल गार्ड और आर्म ग्रुप के इस्तेमाल का विरोध करते हैं।
दक्षिणी-चीन सागर में अमेरिका और चीन के बीच विवाद
बता दें कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र में और खासतौर पर दक्षिणी-चीन सागर में अमेरिका और चीन के बीच विवाद चल रहा है। इतना ही नहीं पश्चिमी देश चीन पर आरोप लगाते हैं कि वह विकासशील देशों में परियोजनाओं में निवेश के लिए कर्ज देकर उन्हें अपने जाल में फांस रहा है।
जी7 देशों की बैठक में शामिल होने पहुंचे थे क्वाड नेता
गौरतलब है कि सभी क्वाड नेता हिरोशिमा में जी7 देशों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए जापान पहुंचे थे। इसी दौरान चारों नेताओं ने मुलाकात की। यह बैठक पहले सिडनी में होने वाली थी, लेकिन बाइडेन ने अपना आस्ट्रेलिया दौरा रद्द कर दिया था, जिसके बाद क्वाड समिट रद्द हो गई।