गर्ल्स हॉस्टल में आग लगने से 19 छात्राओं की मौत, खराब मौसम के चलते रेस्क्यू में दिक्कत, देश में 3 दिन का शोक

Published : May 23, 2023, 09:32 AM IST
Guyana hostel fire

सार

गुयाना के एक गर्ल्स हॉस्टल में रविवार देर रात आग लग गई। हादसे में 19 छात्राओं की मौत हो गई। इस बीच राष्ट्रपति इरफान अली ने देश में 3 दिन का शोक मनाने का ऐलान किया है।

जॉर्जटाउन: गुयाना के एक गर्ल्स हॉस्टल में देर रात आग लग गई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हादसे में 19 छात्राओं की मौत हो गई, जबकि 9 स्टूडेंट्स के घायल होनी की खबर है । मरने वालों में 18 लड़कियां और एक बच्चा शामिल है, जो केयरटेकर का बेटा था। आग लगने की वजह फिलहाल सामने नहीं आई है।

स्थानीय मीडिया के मुताबिक आग सेंट्रल गुयाना के महिदा शहर के एक स्कूल के हॉस्टल में लगी। हादसे के वक्त छात्राएं सो रही थीं। बताया जा रहा है कि अभी भी कई छात्राएं हॉस्टल में फंसी हुई हैं। फिलहाल घटनास्थल पर इनमें दमकल की गाड़ियां और एम्बुलेंस मौजूद हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है।

गुयाना में तीन दिन का शोक

इस घटना के बाद राष्ट्रपति इरफान अली ने महदिया अस्पताल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने मृतकों के माता-पिता भी मुलाकात की। और कहा है कि खराब मौसम की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही हैं। हम कोशिश कर रहे हैं कि हॉस्टल में फंसे लोगों को जल्द से जल्द बचाया जा सके। इतना ही नहीं उन्होंने देश में तीन दिन का शोक मनाने का ऐलान भी किया है।

इसी सील जनवरी में भी एक स्कूल में लगी थी आग

बता दें कि गुयाना में इसी साल जनवरी में जॉर्ज टाउन शहर के क्राइस्ट चर्च स्कूल में आग लग गई थी। हादसे में स्कूल पूरी तरह से तबाह हो गया था। यह आग इतनी भयानक थी कि इसे बुझाने में 24 घंटे से ज्यादा का समय लग गया था। अधिकारियों का कहना था कि आग किसी व्यक्ति ने जानबूझकर लगाई थी। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी थी।

यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे आस्ट्रेलिया: भारतीय समुदाय ने किया अभूतपूर्व स्वागत, भारत माता के लगे जयकारे, 'लिटिल इंडिया' बना सिडनी का हैरिस पार्क

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

H-1B वीज़ा पर अपने ही घर में घिरे ट्रंप-20 राज्यों ने बताया खतरनाक-खटखटाया कोर्ट का दरवाजा
पुतिन की मीटिंग में जबरन घुसे पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ, VIDEO वायरल, जानिए क्यों?