सार

दोनों राष्ट्र प्रमुख द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे। मोदी के पहुंचने पर प्रधानमंत्री अल्बनीज ने रात्रि भोज आयोजित की है।

PM Narendra Modi Australia visit updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की विदेश यात्रा पर हैं। जापान, पापुआ न्यू गिनी की यात्रा के बाद सोमवार को वह आस्ट्रेलिया पहुंचे। यहां भारतीय कम्युनिटी ने पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया। आस्ट्रेलिया के पीएम एंथोनी अल्बनीज ने पीएम मोदी के विजिट को लेकर काफी उत्सुकता और खुशी जताई है। दोनों राष्ट्र प्रमुख द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे। मोदी के पहुंचने पर प्रधानमंत्री अल्बनीज ने रात्रि भोज आयोजित की है।

पापुआ न्यू गिनी में हुआ था अभूतपूर्व स्वागत

पीएम नरेंद्र मोदी जापान के हिरोशिमा में जी7 शिखर सम्मेलन में शिरकत करने के बाद रविवार को पापुआ न्यू गिनी पहुंचे। पापुआ न्यू गिनी ने भारत के प्रधानमंत्री का स्वागत सारे प्रोटोकॉल्स को तोड़ते हुए किया। यहां विदेशी मेहमानों का सूर्यास्त के बाद राजकीय सम्मान के साथ स्वागत नहीं किया जाता है। लेकिन पीएम मोदी के पहुंचने के पहले की पीएनजी ने ऐलान कर दिया था कि परंपरा को तोड़ते हुए उनका स्वागत पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। पीएनजी के प्रधानमंत्री जेम्स मारपे स्वयं यहां स्वागत को पहुंचे। सबसे आश्चर्यजनक यह कि पीएम मोदी का स्वागत करने पहुंचे यहां के पीएम जेम्स मारपे ने हवाई जहाज से उतरते ही आगे बढ़कर उनके पांव छू लिए। मारपे ने पांव छूकर मोदी का स्वागत किया। पहले तो पीएम मोदी ने रोकने की कोशिश की लेकिन फिर पीठ थपथपाकर मारपे को आशीर्वाद दिया। मोदी इस देश की यात्रा करने वाले भारत के पहले पीएम हैं।