भावुक कर देगा यह वीडियो: युद्ध में मारे गए बच्चों को पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

Published : Aug 23, 2024, 02:53 PM ISTUpdated : Aug 23, 2024, 10:23 PM IST
PM Modi in Ukraine

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी यूक्रेन यात्रा के दौरान युद्ध में शहीद हुए बच्चों के स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की। बच्चों के नरसंहार को याद कर पीएम मोदी भावुक हो गए और इस दौरान राष्ट्रपति जेलेंस्की भी उनके साथ मौजूद थे।

Russia-Ukraine War: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युद्धग्रस्त यूक्रेन में पहुंचे हैं। रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद यह प्रधानमंत्री की पहली यात्रा है। दो दिवसीय यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कीव में उन बच्चों के मेमोरियल पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे जो युद्ध के दौरान मारे गए हैं। बच्चों के नरसंहार को याद कर पीएम बेहद भावुक हो गए। स्मृतिस्थल पर उनके साथ राष्ट्रपति जेलेंस्की भी थे। दोनों राष्ट्र प्रमुख वहां काफी देर तक निशब्द बने रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति ने मारे गए बच्चों की याद में एक खिलौना रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

रूस और यूक्रेन पिछले 2.5 वर्षों से युद्ध में हैं। शहीद प्रदर्शनी उन बच्चों की याद में बनाई गई है जिन्होंने यूक्रेन के कई शहरों में चल रहे संघर्ष में अपनी जान गंवाई है।

 

छोटे बच्चों के लिए युद्ध विनाशकारी

यूक्रेन यात्रा पर कीव पहुंचे पीएम मोदी ने राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। इसके पहले उन्होंने प्रेसिडेंट ज़ेलेंस्की के साथ कीव में बच्चों पर आयोजित शहीद प्रदर्शनी में श्रद्धांजलि अर्पित की। संवेदना प्रकट करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि संघर्ष विशेष रूप से छोटे बच्चों के लिए विनाशकारी है। युद्ध की विभिषिका से दुख होता है। युद्ध से समस्या का समाधान नहीं होता है। बातचीत और कूटनीति से बड़े से बड़ा मसला हल किया जा सकता है। बिना समय गंवाए दोनों देशों को शांति के लिए बातचीत शुरू करनी चाहिए। प्रधानमंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा: मेरी संवेदनाएं उन बच्चों के परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपनी जान गंवाई है और मैं प्रार्थना करता हूं कि उन्हें अपने दुख को सहने की शक्ति मिले।

हर देश के बच्चों को सुरक्षित रहने का हक

श्रद्धांजलि सभा के दौरान का वीडियो भी प्रेसिडेंट ज़ेलेंस्की ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा: हर देश में बच्चों को सुरक्षित रहने का हक है। हमें इसे संभव बनाना चाहिए।

यह भी पढ़ें:

सीएनजी भी बड़े स्केल पर फैला रहा वायु प्रदूषण, ICCT रिसर्च में कई बड़े दावे

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Japan Earthquake: 7.6 तीव्रता के भूकंप के बाद सुनामी का अलर्ट, 10 फीट ऊंची लहरें उठने की आशंका
पाकिस्तानी संसद में गधे के घुसने का वीडियो वायरल, जानें क्या है इसका सच