Narendra Modi France visit: पेरिस में इमैनुएल मैक्रों से मिले PM, करेंगे AI Summit की मेजबानी

Published : Feb 11, 2025, 06:54 AM ISTUpdated : Feb 11, 2025, 08:19 AM IST
Narendra Modi Meets Emmanuel Macron

सार

पीएम मोदी दो दिवसीय यात्रा पर फ्रांस पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत हुआ। राष्ट्रपति मैक्रों से मुलाकात के बाद AI समिट में हिस्सा लेंगे।

Narendra Modi France visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन की यात्रा पर फ्रांस पहुंच गए हैं। राजधानी पेरिस में उनका भव्य स्वागत किया गया। सैकड़ों की संख्या में प्रवासी भारतीय समुदाय के लोग पीएम की झलक पाने के लिए मौजूद थे। लोग ढोल नगाड़े बजा रहे थे। मोदी करीब पहुंचे तो कुछ लोगों ने मोदी की गारंटी है...मोदी की गारंटी है.. के नारे लगाए। इस दौरान सिख समाज के लोगों ने भी पीएम की प्रशंसा की।

 

 

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने गर्मजोशी से किया नरेंद्र मोदी का स्वागत

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने गर्मजोशी से पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। दोनों नेताओं ने एक दूसरे को गले लगाया। इसके बाद रात्रिभोज में शामिल हुए। आज भारत फ्रांस के साथ AI Summit की सह-मेजबानी करेगा।

 

 

X पर नरेंद्र मोदी ने पोस्ट किया, "पेरिस में अपने मित्र राष्ट्रपति मैक्रों से मिलकर मुझे बहुत खुशी हुई।"

 

 

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस से मिले नरेंद्र मोदी

रात्रिभोज के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस से भी मुलाकात की। वह AI शिखर सम्मेलन के लिए फ्रांस में हैं।

इससे पहले एयरपोर्ट पर फ्रांस के मंत्री सेबेस्टियन लेकॉर्न ने नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। प्रवासी भारतीय समुदाय के लोगों ने पीएम मोदी का स्वागत "मोदी, मोदी" और "भारत माता की जय" के जोरदार नारों के साथ किया।

 

 

यह भी पढ़ें- अमेरिका क्यों चाहता है यूक्रेन युद्ध की समाप्ति? ट्रंप की पुतिन से गुप्त बातचीत में खुलासा

फ्रांस में क्यों आयोजित किया जा रहा AI Summit

AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है। इसके चलते AI गवर्नेंस मजबूत करना जरूरी हो गया है। AI पेरिस शिखर सम्मेलन का उद्देश्य AI के वैश्विक गवर्नेंस मॉडल पर ध्यान केंद्रित करना है। इससे दुनिया भर के यूजर के लिए सुरक्षित और पारदर्शी एआई सुनिश्चित हो सकेगा। इसे अधिक समावेशी बनाया जा सकेगा। एआई शिखर सम्मेलन में एआई के क्षेत्र में मिलकर रिसर्च करने और इसे विकसित करने पर भी बात होगी।

एआई शिखर सम्मेलन का आयोजन मंगलवार को होगा। इसमें अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस से लेकर चीनी उप प्रधानमंत्री झांग गुओगिंग तक दुनिया भर के कई बड़े नेता शामिल होंगे।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

पुतिन अब तक एक बार भी पाकिस्तान क्यों नहीं गए? पाक एक्सपर्ट ने खुद गिनाई वजह
13 लोगों के हत्यारे को पीड़ित के 13 वर्षीय रिश्तेदार ने 80 हजार लोगों के सामने दी फांसी