गुयाना में पीएम मोदी ने कहा-क्लाइमेट जस्टिस हम दोनों की प्राथमिकता

पीएम मोदी 56 साल बाद गुयाना पहुंचे, भारत-कैरिकॉम संबंधों को नई दिशा देने के लिए कई अहम पहलों पर हुई चर्चा। कृषि, कौशल विकास और फार्मा जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर ज़ोर।

India-CARICOM Summit: गुयाना के जॉर्जटाउन में भारत-कैरिकॉम समिट में शिरकत करने पहुंचे पीएम मोदी ने कहा कि 56 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री का गुयाना आना हमारे संबंधों में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। लगभग 24 साल पहले मुझे एक आम नागरिक के तौर पर यहां आने का मौका मिला था। प्रधानमंत्री मोदी ने जॉर्जटाउन में कहा कि आज की मीटिंग में हमने अपने सहयोग को मजबूत करने के लिए कई नई पहलों की पहचान की है। अपने व्यापार और आपसी सहयोग को बढ़ाने के लिए हम निरंतर प्रयास करते रहेंगे।

पीएम ने गुयाना को बताया ग्लोबल वर्ल्ड का प्रमुख सहयोगी

सम्मेलन में पीएम मोदी ने कहा कि भारत और गयाना सहमत है कि सभी समस्याओं का समाधान बातचीत और कूटनीति से होना चाहिए। हम एकमत हैं कि ग्लोबल इंस्टीट्यूशंस में सुधार आज के समय की मांग है। क्लाइमेट जस्टिस हम दोनों के लिए प्राथमिकता का विषय है। उन्होंने कहा कि मुझे ख़ुशी है कि गयाना भारत द्वारा लिए गए अंतरराष्ट्रीय सौर अलायंस, Coalition for Disaster Resilient Infrastructure, Global Biofuel Alliance जैसे इनिशिएटिव्स से जुड़ा हुआ है। इससे हम पूरे विश्व में ग्रीन और सस्टेनेबल फ्यूचर की ओर बढ़ने के प्रयासों को सशक्त कर सकेंगे।

Latest Videos

 

 

कृषि से लेकर कौशल विकास में योगदान का आश्वासन

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि गुयाना के लोगों की जरूरतों के अनुसार कौशल विकास और क्षमता निर्माण में भारत ने बहुत बड़ा योगदान दिया है। भारत फार्मा products के लिए गयाना का महत्वपूर्ण स्रोत है। हम फार्मा एक्सपोर्ट्स को बढ़ाने के साथ साथ गयाना में जन औषधि केंद्र बनाने पर भी काम करेंगे। पिछले वर्ष भारत द्वारा दिए गए millets seeds से हम गयाना के साथ साथ पूरे क्षेत्र की food security बढ़ाने में अपना योगदान दे सके। उसी प्रकार से चावल, गन्ना, मक्का, सोया तथा अन्य फसलों की खेती बढ़ाने में भी हम सहयोग करेंगे।

यह भी पढ़ें:

राजनाथ-डोंग की मुलाकात: रक्षा मंत्री ने कहा- गलवान जैसी घटनाओं से बचना चाहिए

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts