व्हाइट हाउस में हुए स्वागत से खुश पीएम मोदी ने किया ट्वीट, अमेरिका की फर्स्ट फैमिली का मेहमाननवाजी के लिए अदा किया शुक्रिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को वाशिंगटन डीसी पहुंचे। यहां वह व्हाइट हाउस में डिनर के लिए पहुंचे जहां उनका पारंपरिक स्वागत किया गया। 

Dheerendra Gopal | Published : Jun 22, 2023 12:43 PM IST / Updated: Jun 22 2023, 07:55 PM IST

PM Modi thanks Biden family for Dinner: अमेरिका के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूसरे दिन व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति जो बिडेन व उनकी पत्नी जिल बिडेन ने प्राइवेट डिनर पर आमंत्रित किया। व्हाइट हाउस में हुए स्वागत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुशी जताते हुए अमेरिका के प्रथम परिवार को धन्यवाद किया है। प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने ट्वीट कर अमेरिकी राष्ट्रपति बिडेन व उनकी पत्नी जिल बिडेन को मेहमाननवाजी का शुक्रिया अदा किया है। पीएम मोदी ने व्हाइट हाउस के खूबसूरत पलों का वीडियो भी साझा किया है।

 

 

प्राइवेट डिनर के लिए व्हाइट हाउस पहुंचे थे पीएम मोदी

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। अपनी यात्रा के पहले दिन उन्होंने न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र के हेडक्वार्टर में आयोजित योग प्रोग्राम की अध्यक्षता की। इसके बाद प्रधानमंत्री वाशिंगटन डीसी रवाना हो गए। इसके पहले न्यूयार्क में पीएम मोदी ने अमेरिका के दिग्गज सीईओ व तमाम प्रवासी भारतीयों से मुलाकात की थी। वाशिंगटन पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने प्रेसिडेंट बिडेन से मुलाकात की। व्हाइट हाउस में प्रेसिडेंट के फैमिली की मेजबानी वाले प्राइवेट के लिए पहुंचे।

जो बिडेन, जिल बिडेन और पीएम मोदी ने इंडियन रीजंस के लिए एक म्यूजिकल ट्रिब्यूट का आनंद लिया। यह DMV-बेस्ड इंडियन डांस स्टूडियो धूम के यूथ डांसर्स द्वारा प्रस्तुत किया गया, जो नई पीढ़ी को इंडियन डांस के वाइब्रेंट कल्चर से जोड़ने में मदद करता है।

पीएम ने बिडेन दंपत्ति को डिनर के लिए पहुंचने पर दिया गिफ्ट

डिनर के दौरान मोदी ने अमेरिका की फर्स्ट लेडी जिल बिडेन को लैब में बना 7.5 कैरेट का इको-फ्रेंडली ग्रीन डायमंड भारतीयों की ओर से गिफ्ट की। मोदी ने बिडेन को मैसूर के चंदन से बना एक खास बॉक्स गिफ्ट दिया। यह जयपुर के कारीगरों ने बनाया है। बॉक्स में भगवान गणेश की एक मूर्ति और एक दीये के साथ 10 दान हैं। इस मौके पर NSA अजीत डोभाल सहित अमेरिका में भारतीय राजदूत तरणजीत सिंह संधू और भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:

भारत के फाइटर जेट्स को मिलेगी अमेरिकी इंजन की ताकत: GE और हिंन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स ने किया MoU पर साइन

Read more Articles on
Share this article
click me!